जीटी रोड पर हादसा : ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्राले की टक्कर, चालक की मौके पर मौत, कंडक्टर गंभीर

जीटी रोड पर हादसा : ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्राले की टक्कर, चालक की मौके पर मौत, कंडक्टर गंभीर
X
टनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राले की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी ब्रेक नहीं लग पाई और आगे वाले ट्रक की अचानक ब्रेक लगने से ट्रक में जा घुसा। हादसा होने से जीटी रोड पर लम्बा जाम लग गया।

तरावड़ी ( करनाल )

जीटी रोड पर दिल्ली की ओर तेज गति से आते ट्राले ने खड़े ट्रक को टक्कर मारने से ट्राला चालक की मौके पर मौत हो गई और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका करनाल प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सुबह 3 बजे के लगभग जीटी रोड पर यूपी से आ रहे ट्रक ने अपने ट्रक के टायर फटने से एमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और पीछे से बीकानेर से आ रहे लोहे की छड़ों से लदे ट्राले ने पीछे से टक्कर दे मारी।

जिससे पीछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर कमल पुत्र हसन बीकानेर निवासी की मौके पर मौत हो गई और ट्राला कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्राले के परखच्चे उड़ गए और ट्राले का ड्राइवर केबिन चकनाचूर हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि आसपास की फैक्ट्रीयों मे काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई थी। लोगों ने जैसे कैसे कडंक्टर को बाहर निकाला। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राले की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी ब्रेक नहीं लग पाई और आगे वाले ट्रक की अचानक ब्रेक लगने से ट्रक में जा घुसा। हादसा होने की वजह से जीटी रोड पर लम्बा जाम लग गया। जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह एएसआई ने बताया कि एंगल सिंह ड्राइवर यूपी गाड़ी नंबर 9042 के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बीकानेर निवासी ट्रक ड्राइवर कमल का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story