सोनीपत में GT रोड पर हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी महिंद्रा पिकअप, 3 लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल, देखें तस्वीरें

सोनीपत में GT रोड पर हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी महिंद्रा पिकअप,  3 लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल, देखें तस्वीरें
X
टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के कारण महिंद्रा गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में महिंद्रा पिकअप में बैठे परिचालक, एक बुजुर्ग और एक महिला की मौत हो गई जबकि दर्जन भर महिलाएं और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर ( सोनीपत )

सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे 44 पर शुक्रवार की अलसुबह चंडीगढ़ से की तरफ से आ रही पिकअप की हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में पिकअप के परिचालक, साथ में बेठे बुजुर्ग व एक महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे में करीब 10 अन्य महिला, पुरूष व बच्चे भी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे महेन्द्र पिकअप सवारियों से भरी हुई दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रही थी। जब वह भिगाान टोल प्लाजा के समीप पहुंची तो जी टी रोड पर खड़े ट्राले में उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में पिकअप के परिचालक, उसके पास बैठे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पर बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सोनीपत के सिचिव अस्पताल ले जाया गया। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घाल होने के साथ करीग 12 सवारियों को भी गंभीर चोट आई। जिसमें महिला अनोखी देवी ने उपचार के दौरान पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। अन्य सवारियों की हालत को गंभीर देखते हुए रोहतक मेडीकल रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था।

हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत हुई

डीएसपी सतीश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थीं कि भिगान टोल पर एक पिकअप ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, दो की अब तक पहचान नही हो पाई है, मृतक महिला अनोखी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, मामले की जांच जारी है।

करनाल से पिकअप में लिफ्ट लेकर बैठा था मृतक महिला का परिवार

हादसे में मृतक महिला अनोखी देवी 35 वर्षीय गांव रूदायन, बदायु उत्तरप्रदेश निवासी अपने पति रामकिशोर व बेटे विकास, संदीप व अन्य महिला के साथ करनाल जी टी रोड पर लिफ्ट लेकर अपने गांव जाने के लिए बैठी थी। लेकिन मृतका अनोखी को क्या पता था कि जिस गाड़ी में खुशी से परिवार के साथ बैठ रही है। वही गाड़ी हादसे में उसकी मौत का कारण बन जाएगी। मृतका के पति रामकिशोर ने बताया कि वह परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में बेलदारी का काम करता है। वे हिमाचल ऊना में काम करते है। वह परिवार के साथ करनाल आ गया था। जब उन्होंने पिकअप से लिफ्ट ली थी तो पीछे से ही उसमें अन्य व्यक्ति व महिलाएं सवार थी।

ट्राला चालक की लापरवाही ने ली उसकी पत्नी की जान

मृतका के पति रामकिशोर ने विलाप करते हुए बताया कि ट्राला चालक की लापरवाही ने उसकी पत्नी की जान ली है। काश ट्रार्ले का चालक कटेवड़ा दिल्ली निवासी परमजीत टाले को खड़ा करने के बाद इंडीकेटर जला रहा होता तो हादसा नही होता और वे हंसी- खुशी अपने गांव लौट जाते।


हादसे में घायल लाेग।


हादसे में घायल लाेग।





Tags

Next Story