झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर हादसा : ट्रक की टक्कर से दो वर्षीय मासूम की मौत

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नूना माजरा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए, जबकि दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव (Dead Body) परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान करीब दो वर्षीय वेदांत के रूप में हुई है। जबकि घायल योगेश व प्रीति हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, दुल्हेड़ा निवासी योगेश अपनी बहन प्रीति और भांजे वेदांत को बाइक पर बैठा कर द्वारका से दुल्हेड़ा ले जा रहा था। जब ये गांव नूना माजरा में पहुंचे तो गोशाला के निकट एक ट्रक की चपेट में आ गए। तीनों गिर गए। ट्रक ने वेदांत को कुचल दिया और आगे बढ़ दिया। मौके पर भीड़ हो गई। आनन-फानन में राहगीरों ने तीनों को संभाला और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलाें का इलाज शुरू किया। सूचना पाकर एचएल सिटी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घायलाें के बयान लिए। योगेश के बयान के बाद पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करा बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया।
मासूम की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। योगेश की शिकायत पर इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ट्रक चालक का नाम रवि बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का निवासी है। पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- सोनीपत : दबंगों ने दलित युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS