KMP पर हादसा : ट्रक व क्रूजर की भीषण टक्कर, वृद्धा की मौत, 13 घायल

KMP पर हादसा : ट्रक व क्रूजर की भीषण टक्कर, वृद्धा की मौत, 13 घायल
X
  • आसौदा के पास हुआ हादसा, अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहा था गुजरात का परिवार
  • घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में करवाया भर्ती

Bahadurgarh : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर आसौदा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और क्रूजर की टक्कर हो गई। हादसे में क्रूजर गाड़ी सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के 13 सदस्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को परिवार के सदस्य गुजरात ले गए। वहीं पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

मृतका की पहचान करीब 70 वर्षीय गीता बेन के रूप में हुई। गीता गुजरात जिले के इडल गांव की रहने वाली थी। कुछ समय पहले उसके पति अमराजी का देहांत हो गया था। अमराजी की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए पूरा परिवार क्रूजर गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार के लिए सोमवार की सुबह रवाना हुआ था। मंगलवार की अल सुबह वे केएमपी पर आसौदा के पास पहुंचे। यहां पुल के निकट उनके आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। रफ्तार अधिक थी, लिहाजा उनकी गाड़ी आगे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में गीता बेन की मृत्यु हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए।

राहगीरों ने उनको संभाला और बहादुरगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में लेकर आए। घायलों की पहचान नरसी भाई, पोपट भाई, विष्णु भाई, कालू भाई, कोदर, रेवा, बच्चू, शांति, लाखा, तारा, कमला, अंजलि, चालक भरत आदि के रूप में हुई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से कुछ घायलों को पीजीआई में रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उन्हें गुजरात लेकर चले गए। अब वहीं पर उनका ईलाज होगा। वहीं सूचना पाकर आसौदा पुलिस हरकत में आई। इस संबंध में घायल नरसी के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बयान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। की कार्रवाई शुरू कराई। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : सड़क किनारे खड़े ट्रक के टकराने से डंपर चालक की मौत

Tags

Next Story