नेशनल हाईवे 152 डी पर हादसा : दो कारों में टक्कर से 5 लोगों की मौत

कुरुक्षेत्र : नेशनल हाईवे 152 डी पर मंगलवार देर रात पिहोवा में गांव टिकरी के समीप सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो युवक घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। जायलो और स्कॉर्पियो गाड़ी में यह भिड़ंत हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार बेसहारा पशु सामने से आने के कारण जायलो गाड़ी उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी से जा टकराई। इससे पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जायलो कार में बाबा वीरेंद्र सिंह (26), बाबा गुरपेज सिंह (40), बाबा हरविंदर सिंह (38), हरमन सिंह (25), मनदीप सिंह (24) और 18 वर्षीय युवक पिहोवा से अपने डेरे दीप सिंह सलपानी कलां लौट रहे थे। जैसे ही वे लोग टिकरी के पास पहुंचे तो सामने से अचानक बेसहारा पशु आ गया और फिर गाड़ी दूसरी तरफ जाकर स्कॉर्पियो से भिड़ गई। घटना के बाद जायलो गाड़ी खदानों में गिर गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में जायलो कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय युवक जख्मी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी पिहोवा भेज दिया। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें - Rohtak : एलाइट पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन हुए कड़े मुकाबले
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS