नेशनल हाईवे 152 डी पर हादसा : खड़े ट्रक से टकराई कार, क्लीनर की मौत, कार सवार पांच लोग घायल

नेशनल हाईवे 152 डी पर हादसा : खड़े ट्रक से टकराई कार, क्लीनर की मौत, कार सवार पांच लोग घायल
X
कार सवार लोग खाटू श्याम के दर्शन कर नेशनल हाईवे से चंडीगढ़ लौट रहे थे जबकि ट्रक अजमेर से सम्मान लोड कर ऋषिकेश जा रहा था।

हरिभूमि न्यूज. जींद। गांव भैरव खेड़ा के निकट नेशनल हाईवे 152 डी रविवार सुबह घने कोहरे की चलते तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई जिसमें ट्रक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि कार सवार 5 लोग घायल हो गए जिनमें से 2 के हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव खानपुर निवासी ट्रक क्लीनर शेखर 18 रविवार सुबह गांव ट्रक में दिक्कत आने के चलते नीचे उतर कर पीछे चेक करने पहुंचा था उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें क्लीनर शेखर की मौत हो गई। जबकि कार सवार बर टाना पंजाब निवासी नितिन बंसल नितिन कपूर ललित गर्ग दडुवा पंजाब निवासी निकेश तथा अमन घायल हो गए। कार सवार लोग खाटू श्याम के दर्शन कर नेशनल हाईवे से चंडीगढ़ लौट रहे थे, जबकि ट्रक अजमेर से सम्मान लोड कर ऋषिकेश जा रहा था। नेशनल हाईवे एंबुलेंस ने मृतक तथा घायलों को समय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने निकेश तथा अमन की गंभीर हालात देख रोहतक रेफर कर दिया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story