रक्षाबंधन पर Accident : मायके जा रही मां-बेटी की ट्रक की टक्कर से मौत, राखी बंधवाकर आ रहे युवक की भी हादसे में जान गई

रक्षाबंधन पर Accident : मायके जा रही मां-बेटी की ट्रक की टक्कर से मौत, राखी बंधवाकर आ रहे युवक की भी हादसे में जान गई
X
पहला हादसा करनाल और दूसरा हादसा फतेहाबाद जिले में हुआ। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : घरौंडा ( करनाल )

रक्षाबंधन पर अपने गांव में त्योहार मनाने जा रहे परिवार को मलिकपुर कादीयान के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक महिला व उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रविवार को सुबह सात बजे सांपला ( उत्तर प्रदेश) निवासी योगेंद्र बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी रिंकी व बेटी गगन के साथ अपनी सुसराल पानीपत जा रहा था। मलिकपुर कादीयान मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक योगिंद्र की पत्नी व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक घायल हो गया। दर्दनाक घटना घटने से भारी संख्या में ग्रामीण मोके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। ट्रक के पहिये में मां-बेटी के शव बुरी तरह से फंस गए। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया और बाइक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

फतेहाबाद। नेशनल हाइवे बाईपास पर बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत होने गई। मृतक की पहचान मुख्तयार सिंह उर्फ पम्मा निवासी पातड़ां (पंजाब) के रूप में हुई। शहर फतेहाबाद पुलिस को दी शिकायत में गांव भिरड़ाना निवासी प्रीतम सिंह ने कहा कि उसका साला मुख्तयार सिंह गत दिवस मोटरसाइकिल पर गांव भिरड़ाना में अपनी बहन से राखी बंधवाने आ रहा था। शाम को राखी बंधवाने के बाद जब वह भिरड़ाना से वापस जा रहा था। जैसे ही वे नेशनल हाइवे बाइपास पर बने माजरा कट के समीप पहुंचा तो कट को पार करने लगा तो हिसार की तरफ से आ रहे ए तेल टैंकर ने मुख्तयार सिंह के मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में मुख्तयार सिंह सड़क पर गिर गया और ट्रक का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे में मुख्तयार सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने टैंकर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Tags

Next Story