दिल्ली रोड पर आए दिन हो रहे हैं हादसे, प्रशासन बना हुआ है मौन

दिल्ली रोड पर आए दिन हो रहे हैं हादसे, प्रशासन बना हुआ है मौन
X
रोहतक- दिल्ली रोड पर आईएमटी क्षेत्र में आए दिन हादसे होने लगे हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा गया हो जब दो या अधिक हादसे नहीं हुए हों। हादसों का कारण सीवर लाइन डलवाने वाले ठेकेदार द्वारा पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं करना है।

रोहतक- दिल्ली रोड पर आईएमटी क्षेत्र में आए दिन हादसे होने लगे हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा गया हो जब दो या उससे अधिक हादसे नहीं हुए हों। हादसों का कारण सीवर लाइन डलवाने वाले ठेकेदार द्वारा पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं करना है। वाहन चालकों ने कई बार ठेकेदार के कर्मचारियों को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन के अधिकारी भी सब कुछ जानते हुए खामोश बैठे हुए हैं।

करीबन चार माह से नगर निगम की योजना के तहत आसपास के गांवों में सीवर लाइन डलवाने के लिए सड़क की खुदाई की गई है। दिल्ली बाईपास चौक से लेकर आईएमटी चौक तक यह कार्य चल रहा है। इस दौरान ठेकेदार ने कई जगह लापरवाही की है। कई जगह काम पूरा होने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई है।

कई जगह मोड़ पर बेरिगेटस नहीं लगवाए गए हैं। इसके अलावा दिशा सूचना भी नहीं दी गई है। जिससे आने जाने वाले वाहन चालक दिशा भ्रमित हो जाते हैं। ऐसे में कई बार विपरित दिशा से आने जाने वाले वाहन भिड़ जाते हैं। पेट्रोल पंप, आईएमटी चौक, तिलयार पर्यटन केंद्र के सामने अक्सर हादसे हाे चुके हैं। जिसकी शिकायत अधिकारियों को कई बार की जा चुकी है।


Tags

Next Story