पुलिस कस्टडी से मुल्जिम फरार, कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी महेंद्रगढ़ पुलिस

पुलिस कस्टडी से मुल्जिम फरार, कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी महेंद्रगढ़ पुलिस
X
पुलिस ने आरोपित धर्मेंद्र एवं हेमराज को गिरफ्तार किया था। पुलिस जब इन दोनों को सुबह दस बजे कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी, तभी धर्मेंद्र झटका मारकर फरार हो गया।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ में अदालत में पेश करने ले जाते वक्त एक मुल्जिम सुरक्षा कर्मी से झटका मारकर हाथ छुड़ाफरार हो गया। आरोपित धर्मेंद्र वासी पाथेड़ा के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक सदर थाना महेंद्रगढ़ में दर्ज एक मुकदमे में पुलिस ने आरोपित धर्मेंद्र एवं हेमराज वासियान पाथेड़ा को गिरफ्तार किया था। पुलिस जब इन दोनों को प्रात: करीब दस बजे कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी, तब एक आरोपित धर्मेंद्र ने कहा कि उसे भूख लगी है।

तब सहायक उपनिरीक्षक द्वारा दूसरे सुरक्षा कर्मी को उसे खाना खिलाकर लाने को कहा, लेकिन जब सुरक्षा कर्मी उसे मैस में खाना खिलाने के लिए ले जा रहा था, तब मैस के नजदीक पहुंचते ही धर्मेंद्र सुरक्षा कर्मी के हाथ को झटका मारकर अपना हाथ छुड़ा लिया तथा वहां से मैन बाजार की पतली गली में भाग गया। हालांकि पुलिस ने उसका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह आंखों से औझल हो गया। उस समय बाजार में भीड़ थी और वह भीड़ में छुपकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपित धर्मेंद्र के विरुद्ध सिटी पुलिस ने जेर धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि उसकी तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story