पश्चिम बंगाल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपित गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपित गिरफ्तार
X
इस मामले में झज्जर पुलिस की एक एसआईटी का गठन किया गया था। पूरे मामले की जांच एसआईटी ही कर रही है।बुधवार देर शाम तीन भिवानी पहुंची थी तथा दादरी के गांव से आरोपित को गिरफ़्तार किया है।

किसान आंदोलन में आई बंगाली युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अनिल नामक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर भिवानी से गिरफ्तार किया है। विदित है कि इस मामले में गठित एसआईटी अभी तक दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

बता दें कि टीकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में करीब दो महीने पहले बंगाल से एक युवती आई थी। गत 24 अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ गई। फिर 30 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित उस युवती की मौत हो गई थी। मौत के बाद तरह-तरह की बात सामने आई। कई दिन बाद बहादुरगढ़ पहुंचे युवती के पिता ने सिटी थाने में 8 मई को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया था।

इनमें दो युवतियां शामिल हैं। अगले ही दिन मौका-ए-वारदात का निरीक्षण करने के उपरांत एसपी राजेश दुग्गल ने जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी। एसआईटी के सदस्यों ने अभी तक इस केस में दर्जनों लोगों से पूछताछ कर ली है। फिलहाल छेड़छाड़ व गलत काम की ही बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भिवानी से एक नामजद आरोपित अनिल मलिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Next Story