पीएनडीटी एक्ट में पकड़े गए आरोपित की नसीबपुर जेल में मौत, पोस्टमार्टम में सामने आएगी सच्चाई

X
By - Ashwani kumar |27 Dec 2021 12:04 PM IST
25 दिसंबर को आरोपित राकेश पुत्र बाबुलाल व राकेश निवासी गांव गुवाना राजस्थान बीमार हो गया। जिस नागरिक अस्पताल भी लाया गया था। इसी आरोपित की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
नारनौल : स्वास्थ्य विभाग (health Department) की पीएनडीटी टीम ने 16 दिसंबर को चार आरोपित (accused) पकड़े थे। इस समय यह न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल (naseebpur jail) के अंदर बंद थे।
बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को आरोपित राकेश पुत्र बाबुलाल व राकेश निवासी गांव गुवाना राजस्थान बीमार हो गया। जिस नागरिक अस्पताल भी लाया गया था। इसी आरोपित की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत किन कारणों से हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगी। फिलहाल शव को नागरिक अस्पताल में रखा गया है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS