लापरवाह पुलिस : पेशी के दौरान पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर आरोपी फरार, चोरी के केस में पकड़ा था

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
स्थानीय कोर्ट परिसर से शनिवार को चोरी का एक आरोपित पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। फरार हुआ आरोपित गांव कालूवास निवासी राहुल उर्फ कालू है। कानोड चौकी पुलिस आरोपित को पेश करने के लिए कोर्ट में लेकर आई थी। कुछ दिन पहले भी शहर थाना से छेड़छाड़ का एक आरोपित फरार हो गया था। एक ही माह में पुलिस की लापरवाही का दूसरा मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार एक जून को मोहल्ला अजय नगर स्थित एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। कानोड गेट चौकी पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल गांव कालूवास निवासी राहुल उर्फ कालू को शनिवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस के जवान आरोपित को पेश करने के लिए कोर्ट में लेकर आए थे। गाड़ी से उतरने के बाद पुलिस के जवान आरोपित को कोर्ट में लेकर जा रहे थे। बरामदे में पहुंचते ही आरोपित ने पुलिस के जवान के हाथ से अपना हाथ छुड़ा लिया तथा फरार हो गया। पुलिस के जवानों ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
कोर्ट परिसर में पुलिस की कस्टडी से चोरी के आरोपित के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी, माडल टाउन थाना एसएचओ व सेक्टर-तीन चौकी प्रभारी एएसआइ अजय कुमार मौके पर पहुंचे तथा नाकाबंदी कर आरोपित की तलाश शुरू की। आरोपित के खिलाफ सेक्टर-तीन चौकी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शहर थाना, माडल टाउन व अपराध अनुसंधान शाखा सीआइए की टीमें आरोपित की तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS