रेप केस से बचने को आरोपी ने रची साजिश, महिला को बदनाम करने के लिए किया ऐसा काम

हरिभूमि न्यूज : कैथल
महिला को समाज में बदनाम करने की नियत से महिला पुलिस थाना व एसपी कार्यालय में महिला से दुष्कर्म करने की फर्जी शिकायत देने के मामला सामने आया है। पुलिस ने झूठी शिकायत देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित महिला ने पिछले साल बार-बार दुष्कर्म करने, अपहरण करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया था।
आरोपित ने महिला को समाज में बदनाम करने के उद्देश्य से और बदनामी के डर से दर्ज केस को वापस लेने की साजिश रचने के तहत पिछले माह एक फर्जी शिकायत लिखकर गांव बालू निवासी युवक गुरदेव को इस शिकायत में आरोपित बताते हुए शिकायत दी थी। मामले की जांच अधिकारी एएसआइ सुदेश ने पीड़िता को शिकायत के बारे में जानकारी ली तो महिला ने पुलिस को बताया था कि ऐसी कोई शिकायत उसने नहीं दी है और इस शिकायत में जो आरोपी बनाया गया है उसे तो वह जानती तक नहीं। पीड़िता ने इस मामले में लिखित शिकायत में लिखाई की एफएसएल जांच की मांग की थी।
दर्ज केस को वापस लेने के लिए रची ऐसी साजिश
गौरतलब है कि पूंडरी क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने गांव जाखौली निवासी आरोपित नवदीप उर्फ दिपड़ी के खिलाफ दिसंबर 2021 में अपहरण व दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। आरोपित ने दर्ज केस को वापस लेने की धमकी पीड़िता व उसके परिवार को दी थी, लेकिन पीड़िता ने जब केस वापस नहीं लिया तो आरोपित ने उसे बदनाम करने की साजिश रच डाली और पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने की एक फर्जी शिकायत थाना में दे दी।
ताकि लोगों को लगे की महिला बार-बार लोगों पर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवा रही है और उसके विरद्ध जो केस दर्ज करवाया है वह भी महिला ने झूठा केस दर्ज करवाया है। आरोपी ने जिस व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायत दी थी, उसने अपने बयान में बताया था कि किसी ने रंजिश में यह केस दर्ज करवाया है। मामले के जांच अधिकारी पूंडरी पुलिस थाना से एसआई धर्मपाल ने बताया कि महिला को बदनाम करने के लिए दुष्कर्म की झूठी शिकायत देने वाले आरोपित गांव जाखौली निवासी नवदीप के विरुद्ध पुलिस ने धाखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS