पुलिस के हत्थे चढ़ा बैट्री चोरी का आरोपी, पंद्रह बैट्री और कार के साथ गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़ा बैट्री चोरी का आरोपी, पंद्रह बैट्री और कार के साथ गिरफ्तार
X
चोरी की वारदातों में जाटूसाना और खोल बेल्ट के गांवों में चालकों के घर के बाहर खड़ी होने वाली स्कूल बसों को निशाना बनाया गया था। जाटूसाना और खोल पुलिस थानों में एक ही दिन में कई मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। थाना खोल पुलिस ने खोल व जाटूसाना क्षेत्र में एक ही रात में स्कूल बसों की बैट्रियां चोरी करने की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की कार कब्जे में लेकर बसों की 15 बैट्रियां बरामद की हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

दो दिन पूर्व रात के समय स्कूलों की बसों को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक दर्जन से अधिक वारदात करते हुए स्कूल बसों और एक सहकारी समिति की बस की बैट्रियां चोरी करते हुए पुलिस की एक्सरसाइज बढ़ा दी थी। चोरी की वारदातों में जाटूसाना और खोल बेल्ट के गांवों में चालकों के घर के बाहर खड़ी होने वाली स्कूल बसों को निशाना बनाया गया था। जाटूसाना और खोल पुलिस थानों में एक ही दिन में कई मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।

स्विफ्ट कार के साथ किया काबू

थाना खोल पुलिस ने जांच के बाद बैट्री चोरी की वारदातों को अंजाम देने के एक आरोपी नूंह के गुवारका निवासी अकबर को गिरफ्तार किया है। कार की तलाशी के दौरान स्कूल बसों से चोरी की गई 15 बैट्री कार से बरामद की गई हैं। उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करते हुए पुलिस उसके अन्य साथियों को काबू करने के प्रयास में जुट गई है।

Tags

Next Story