रेवाड़ी : किन्नर से रंगदारी मांगने का आरोपी काबू, देशी कट्टा और कारतूस बरामद

रेवाड़ी : किन्नर से रंगदारी मांगने का आरोपी काबू, देशी कट्टा और कारतूस बरामद
X
आरोपी की पहचान राजस्थान के नंगली बालियर निवासी सुनील उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। दुर्गा कॉलोनी में एक किन्नर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजस्थान के नंगली बालियर निवासी सुनील उर्फ सोनू के रूप में हुई है।

लाखनौर निवासी सतीश ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया था कि नंगली बालियर निवासी सोनू ने फोन करके रुकसार से 10 लाख रुपए की रंगदारी देने को कहा था। उसने धमकी दी थी कि उसे कोई रुकसार की सुपारी भी दे रहा है। अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह रुकसार को जान से खत्म कर देगा।

सतीश की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने धमकी देने वाले के मोबाइल नंबरों के आधार पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। पुलिस ने सुनील उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया है।

Tags

Next Story