खुलासा : Bhiwani में 8 साल पहले दोस्त की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
सदर थाना पुलिस ने आठ साल पहले गांव ढाणा लाडनपुर रेलवे फाटक के पास मिली अधजली लाश (Dead body) की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने हत्या (killing) करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के आरोपित दोस्त को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिसम्बर 2012 को गांव ढाणा लाडनपुर के नजदीक एक युवक की अधजली लाश मिली थी। जो कि रेवाड़ी के गजराज की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था आठ साल तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा।
विगत में मृतका की पत्नी ने आठ साल बाद फिर एसपी संगीता कालिया को मामले की जांच कराए जाने की गुजारिश की थी। एसपी ने सदर थाना प्रभारी को मामले की तहकीकात करने के आदेश दिए। एसएचओ ने इस मामले में गांव कलाली निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ में बताया कि उसकी व मृतक रेवाड़ी निवासी गजराज की मुलाकात वर्ष 2009 में हुई थी। दोनों ट्रक चालक थे। उसके बाद दोनों के परिवार इक्कठे रहने लगे। आरोपित कुलदीप व मृतक गजराज पहले सेक्टर-13,तोशाम, राजगढ रहने लगे।
आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने एक दिसम्बर को गजराज को दुर्गा कॉलोनी स्थित मकान पर बुलाया। वहां पर उसके तीन लड़कों व अन्य लोगों के साथ मिलकर गजराज की हत्या कर दी और उसके शव को गाड़ी में डालकर गांव ढाणा लाडनपुर के पास आग लगाकर फेंक दिया। बाद में उसने मृतक गजराज की नाबालिग लड़की की शादी अपने बेटे से करवा दी थी। ताकि मामला दबा रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS