पानीपत पुलिस की हिरासत से भागा रेप का आरोपी, पांच साल बाद आया था पकड़ में

पानीपत पुलिस की हिरासत से भागा रेप का आरोपी, पांच साल बाद आया था पकड़ में
X
आरोपी अमित नरेंद्र सिंह को धक्का देकर सरकारी गाड़ी की खिड़की खोलकर भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस हिरासत से भाग गया, उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

पानीपत। पंचकूला पुलिस की मानव तस्करी निरोधक शाखा की टीम को धक्का देकर दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस उसे सिवाह गांव स्थित पानीपत जेल में छोड़ने जा रही थी। आरोपी दुष्कर्म के मामले में पांच साल से फरार चल रहा था। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में मुकेश रानी ने बताया कि वह मानव तस्करी निरोधक शाखा राज्य अपराध शाखा पंचकूला में तैनात है।

19 जुलाई को वह अपनी टीम राजेश कुमार नरेंद्र सिंह दिनेश कुमार के साथ अंबाला की सरकारी गाड़ी में सवार होकर पानीपत आए थे। यहां किला थाना में दिसंबर 2017 में आरोपी अमित पुत्र राजपाल निवासी अशोक विहार पर रेप आदि आरोपों केस दर्ज हुआ था। वहीं आरोपी अमित को गिरफ्तार करके पानीपत जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। 20 जुलाई को आरोपी को कोर्ट में पेश किया था। जहां से आरोपी को कोर्ट के आदेशों पर फिर से पानीपत जेल ले जाया जा रहा था। कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी को मेडिकल जांच के लिए पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने आरोपी के कुछ टेस्ट किए। इसके बाद आरोपी को सरकारी गाड़ी में सिवाह स्थित जेल की ओर ले जाने लगे।

रास्ते में शाम करीब साढ़े पांच बजे बस स्टैंड के नजदीक पहुंचे तो मेडिकल स्टोर के पास गाड़ी रूकते ही आरोपी अमित नरेंद्र सिंह को धक्का देकर सरकारी गाड़ी की खिड़की खोलकर भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस हिरासत से भाग गया। जिसकी सभी पुलिसकर्मियों ने अनेक जगहों पर तलाश की। मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पानीपत पुलिस ने फरार आरोपी अमित की तलाश शुरू कर दी है। अमित के खिलाफ थाना शहर में केस में दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story