Panchkula : कोरोना पॉजिटिव चोरी के आरोपित ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग, जानें फिर क्या हुआ

पंचकूला में चोरी के आरोपित कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) ने देर रात सेक्टर 14 में बनाये गए कोविड केयर सेंटर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। कूदने से व्यक्ति को गम्भीर चोटें आई और पैर फ्रेक्चर में हुआ है। वहीं इस घटना वहां भर्ती मरीजों में हड़कंप मचा गया। उसे इलाज के लिए सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले चोरी के मामले में सेक्टर 25 डिटेक्टिव स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया गया। वहीं उसने रविवार देत रात तीसरी मंजिल से खुदकुशी करने की कोशिश में तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। खुदकुशी की कोशिश करने के कारणों का अभी नही चल पाया पता।
वहीं एसीपी राजकुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा यह क्रिमनल व्यक्ति है और इन परिस्तिथियों में आदमी क्या सोचता है कुछ कहा नहीं जा सकता है। खुदकुशी करने का प्रयास था या फिर पुलिस कस्टडी से भागना चाहता था इस मामले की जांच की जाएगी।
92 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पंचकूला में सोमवार दोपहर तक 92 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक मुख्यालय व जिला प्रशासन के भी कई कर्मचारी भी शामिल हैं। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों और क्षेत्रों से मरीज कोरोनाग्रस्त मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS