फरीदाबाद : पेशी पर आए युवक ने कोर्ट की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, चल रहा था रेप का केस

फरीदाबाद : पेशी पर आए युवक ने कोर्ट की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, चल रहा था रेप का केस
X
आरोपी को अदालत से 11 अगस्त 2021 से जमानत मिल गई थी, तभी से आरोपी जमानत पर चल रहा था। इस मुकदमे में जसमीन शर्मा की अदालत में आज सुनवाई थी। आरोपी मृतक अपने परिजनों के साथ तारीख पेशी पर आया था।

फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पेशी पर आया एक युवक ने अदालत परिसर की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार मृतक युवक सूरज गाजियाबाद निवासी के खिलाफ नाबालिग लडक़ी के अपहरण और दुष्कर्म के संबंध में 15-6-2021 को थाना खेड़ी पुल में मुकदमा दर्ज किया गया था। उपरोक्त मुकदमा में आरोपी को 24-06-2021 को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी फरीदाबाद में किराए पर रहता था। आरोपी प्राईवेट नौकरी करता था। आरोपी को अदालत से 11 अगस्त 2021 से जमानत मिल गई थी, तभी से आरोपी जमानत पर चल रहा था। इस मुकदमे में जसमीन शर्मा की अदालत में आज सुनवाई थी। आरोपी मृतक अपने परिजनों के साथ तारीख पेशी पर आया था। जिसने छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे क्राइम ब्रांच द्वारा बीके हॉस्पिटल ले जाया गया जिसे हॉस्पिटल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। डेड बॉडी का बीके हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी को परिजनों के हवाले किया जाएगा है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक के अधिवक्ता शाहिद ने जानकारी दी है कि आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर था और आज कोर्ट परिसर आया हुआ था।

Tags

Next Story