उपलब्धि : हरियाणा की 5 बेटियां हैंडबॉल में दिखाएंगी दम, नेशनल टीम में हुई शामिल

Jind : हरियाणा की पांच बेटियां जापान में आयोजित होने वाली एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। पांचों खिलाड़ियों का नेशनल टीम में चयन हुआ है, जिसके बाद से प्रदेश के लोगों में खुशी की लहर है। पांचों खिलाड़ियों ने नेशनल टीम में चयनित होने के लिए कड़ी मेहनत की है। चयनित खलाड़ियों में हैंडबॉल खिलाडी सोनिका, आशा, प्रियंका, मोनिका, सुषमा शामिल है। चयनित खिलाड़ी पेरिस में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई मैच भी खेलेंगी।
जुगमिंदर सिंह महासचिव शहर हैंडबॉल वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि सोनिका ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखा के प्रशिक्षण केंद्र की है। आशा सरस्वती स्कूल दनौदा के प्रशिक्षण केंद्र की है। प्रियंका जींद के प्रशिक्षण केंद्र की है और रेलवे में कार्यरत है, जबकि सुषमा व मोनिका दानोदा की रहने वाली है और रेलवे में कार्यरत है। इस प्रकार अधिकांश खिलाडी नरवाना की है तथा सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है जो 17 से 23 अगस्त तक जापान में आयोजित होने वाली एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। साथ ही पेरिस में होने वाले ओलम्पिक 2024 गेम्स के लिए क्वालीफाई मैच खेलेंगी। इस एशियन चैंपियनशिप में जापान, कोरियन, चीन, कजाकिस्तान जैसी सशक्त टीमें भाग लेंगी। भारतीय टीम दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जापान के लिए उड़ान भरकर पहुंच चुकी है। अनुराग ठाकुर खेल मंत्री भारत सरकार द्वारा टीम को एक सादा समारोह करके रवाना किया गया। शहर हैंडबॉल वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक जयप्रकाश व प्रधान विक्रमजीत सिंह ने खिलाडियों, उनके प्रशिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी, जबकि बृजेंद्र सिंह सांसद लोकसभा हिसार ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS