Achievement : झारखंड में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बने अधिवक्ता राजेश कुमार बग्गा

हरिभूमि न्यूज कुरुक्षेत्र।जिला न्यायलय में वकालत कर रहे अधिवक्ता राजेश कुमार बग्गा का झारखंड में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर चयन हुआ है। राजेश कुमार बग्गा ज्योति नगर के निवासी है। वे 2007 से जिला न्यायालय में वकालत कर रहे है। वकालत करते हुए उन्होंने जुडिशयरी की तैयारी को जारी रखा और अब तक कुल छह बार जज के साक्षातकार में उपस्थित हो चुके है।
राजेश कुमार की निरंतर कड़ी मेहनत व लगन ने न केवल उनका चयन जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर करवाया, बल्कि इससे कुरूक्षेत्र जिला व जिला बार एसोसिएशन का नाम भी गौरवांवित हुआ है। वकील के तौर पर उन्होंने जिला में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई थी। उनके चयनित होने पर कुरूक्षेत्र बार एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके चयन पर नए अधिवक्ताओं को भी कड़ी मेहनत व लगन से काम करने की प्रेरणा मिली है।
साधारण परिवार से संबंध रखते है राजेश बग्गा
राजेश कुमार बग्गा एक साधारण परिवार से संबंध रखते है। उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद वर्मा एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है। माता वीना रानी गृहणी है। राजेश बग्गा की धर्मपत्नी मोना वर्मा गांव पिपली माजरा के सरकारी स्कूल में आध्यापिका के रूप मे अपनी सेवाएं दे रही है। राजेश बग्गा के बड़े सुपुत्र अनिरूद्ध वर्मा आईआईटी जोधपुर से बीटेक कर रहे है व छोटे बेटे भव्य वर्मा ने अभी 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS