Acid Attack : घर में सो रहे मां और बेटे पर फेंका तेजाब, दोनों झुलसे

Acid Attack : घर में सो रहे मां और बेटे पर फेंका तेजाब, दोनों झुलसे
X
सिरसा के हुडा सेक्टर-19 में रंजिशन घर में सो रहे मां-बेटे पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया, जिससे मां-बेटे दोनों बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगाें ने दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

सिरसा के हुडा सेक्टर-19 में रंजिशन घर में सो रहे मां-बेटे पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया, जिससे मां-बेटे दोनों बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगाें ने दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। पुलिस को दी शिकायत में महिला कर्मजीत कौर ने बताया कि बीती 3 अप्रैल की रात को वह और उसका लड़का खुशदीप घर में सो रहे थे। इसी दौरान किसी ने घर की कुंडी खटखटाई। वे दोनों उठकर बैड पर बैठ गए। तभी एक व्यक्ति हाथ में जग लिए हुए उनकी ओर आया। लाइट में आने के बाद उसने उसे पहचान लिया, जोकि पंजाब के गांव हरीके कलां निवासी जिंदू था। इससे पहले की वह कुछ समझ पाती, उसने हाथ में लिया जग से तेजाब उसके ऊपर डाल दिया, जोकि उसके बाजूओं व शरीर पर गिरा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।

इसके बाद उसने उसके बेटे खुशदीप पर भी तेजाब डाल दिया। दोनों के शोर मचाने पर वह जग लेकर भाग गया। आसपास के लोगों ने आकर दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। महिला ने बताया कि जिंदू ने रंजिशन इस घटना को अंजाम दिया है। रंजिश के संदर्भ में कर्मजीत कौर ने बताया कि करीब 3-4 दिन पहले वह माथा टेकने गांव कंगरा में गई थी, जहां पर उसे जिंदू मिला। कर्मजीत कौर ने बताया क माथा टेकने के बाद वह जिंदू के साथ उसके बाइक पर सवार होकर सिरसा आ रही थी। रास्ते में किसी बात को लेकर जिंदू उससे बहसबाजी करने लगा, जिस पर वह जिंदू से नाराज होकर उसके बाइक पर आने की बजाय किसी परिचित की गाड़ी से सिरसा आ गई। इसी बात की रंजिशन में जिंदू ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story