Gym खोलकर करवा रहे थे एक्रसाइज, सील कर जिम संचालक व कोच को किया गिरफ्तार

Gym खोलकर करवा रहे थे एक्रसाइज, सील कर जिम संचालक व कोच को किया गिरफ्तार
X
सेक्टर-7 में वीरवार सुबह सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और पुलिस (police) की टीम ने जिम पर छापेमारी की। टीम को सूचना मिली थी कि कोविड-19 के नियमों को दरकिनार (Bypassing) करके सेक्टर 7 में जिम चलाई जा रही है।

कुरुक्षेत्र। सेक्टर-7 में वीरवार सुबह सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जिम पर छापेमारी (Raid) की। टीम को सूचना मिली थी कि कोविड-19 के नियमों को दरकिनार करके सेक्टर 7 में जिम चलाई जा रही है। टीम जब मौके पर पहुंची तो इस दौरान करीब 20 युवक वर्कआउट कर रहे थे। पुलिस ने जिम के मालिक व कोच का चालान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरोना के चलते सरकार के आदेशानुसार अभी जिम और सिनेमाहॉल (Cinema hall) खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। ड्यूटी मेजिस्ट्रेट उपमंडल अभियंता जसवीर चौहान व सिटी थाना प्रभारी जसपाल ढिल्लो की टीम ने जिम पर छापेमारी की। पुलिस को जिम में देख युवकों में हडकंप मच गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने जिम में प्रवेश करते ही गेट को अंदर से बंद करवा दिया और वर्कआउट कर रहे युवकों से पूछताछ शुरु कर दी।

पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि यह जिम सेक्टर-5 वासी चंकेश का है। मेजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने जिम के मालिक चंकेश व दयालपुर वासी ट्रेनर गौरव का चालान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जिम को सील कर दिया।

Tags

Next Story