एसीएस के निर्देश : रबी फसलों के सत्यापन का कार्य 25 फरवरी तक पूरा करना होगा

एसीएस के निर्देश : रबी फसलों के सत्यापन का कार्य 25 फरवरी तक पूरा करना होगा
X
'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' योजना की समीक्षा के दौरान एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने जिला के पोर्टल पर पंजीकरण एवं शिकायतों के निपटान पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा कि रबी फसलों के सत्यापन का कार्य शीघ्र ही आरंभ करते हुए 25 फरवरी तक पूरा करना सुनिश्चित करें।

कैथल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव, डॉ. सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' स्कीम की प्रगति समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल के साथ डीडीए डॉ. कर्मचंद, जिला उद्यान अधिकारी आदि ने भाग लिया।

'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' योजना की समीक्षा के दौरान एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने जिला के पोर्टल पर पंजीकरण एवं शिकायतों के निपटान पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा कि रबी फसलों के सत्यापन का कार्य शीघ्र ही आरंभ करते हुए 25 फरवरी तक पूरा करना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बागवानी विभाग, मार्किटिंग बोर्ड आदि विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाएं। इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जाएगी और इसके उपरान्त इन सबकी यूजर आईडी बनाकर उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि वे फसल सत्यापन एग्रीस्टेक एप पर निर्धारित अवधि में पूरा करें। फसल सत्यापन के दौरान यदि कोई असुविधा होती है, तो उसके निवारण के लिए मुख्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरान्त डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल उपस्थित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने कर्मचारियों की सूची तुरन्त कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनकी फसल सत्यापन के लिए प्रशिक्षण करवाकर यूजर आईडी बना दी जाए और फसल सत्यापन का कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण खंड कलायत, राजौन्द एवं कैथल में बहुत ही कम हो रहा है। इन खंडों से संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोर्टल पर पंजीकरण की गति को बढ़ाने के लिए किसानों को जागरूक करने के निर्देश जारी करें।

Tags

Next Story