Haryana Board : बोर्ड परीक्षाओं में कम रिजल्ट वाले स्कूल मुखियाओं से एसीएस करेंगे जवाब तलब

हरिभूमि न्यूज,भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में रिजल्ट खराब को लेकर गंभीर हो गया है। शिक्षा विभाग ने दसवीं में 25 फीसदी तो 12 वीं 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले स्कूल मुखियाओं को एसीएस ने तलब किया है। शिक्षा विभाग के एसीएस व विभाग के निदेशक इस तरह के मुखियाओं से 12 जनवरी को ऑनलाइन जवाब तलबी करेंगे। साथ ही भी कारण जानेंगे कि रिजल्ट किन कारणों से खराब रहा। भविष्य में इस रिजल्ट को किस तरह से सुधारा जा सकता है। 12 जनवरी को होने वाले सीधे संवाद में इस तरह के स्कूल मुखियाओं की हाजिरी बेहद जरूरी की गई है। अगर कोई मुखिया उक्त बैठक में शामिल नहीं होगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने पत्र क्रमांक केडब्ल्यू 10/4-2020 एसीडी(15) के तहत भेजे निर्देशों में कहा उक्त मीटिंग में इस तरह के सभी मुखियाओं की उपस्थिति बेहद जरूरी है। इस बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियेां को भी सूचित किया जा चुका है।
बताते है कि शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 21-22 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं तथा 12 वीं का खराब रिजल्ट वाले स्कूलों का खाका तैयार किया है। खासकर उनक स्कूलों की सूची तैयार की गई है। जिनका दसवीं का रिजल्ट 25 प्रतिशत से कम तथा बारहवीं का परिणाम 50 फीसदी से नीचे रहा है। इस तरह के स्कूलों के मुखियाओं की भी सूची तैयार की गई है। 12 जनवरी को शिक्षा विभाग के एसीएस के साथ होने वाले संवाद में इन स्कूलों के मुखियों को बुलाया जाएगा। साथ ही एसीएस रिजल्ट कम आने पर उनसे सीधा संवाद करेंगे। साथ ही भविष्य मंे परीक्षा परिणाम बेहतरीन आए। उसके लिए दिशा-निर्देश भी देंगे। साथ ही कम रिजल्ट आने के कारणों की जानकारी लेंगे।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी सहीं नही
विभाग की तरफ से भेजे गए पत्र में बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शिक्षा-दीक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया था। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल मुखियाओं से जानकारी हासिल की तो उनके पास परीक्षाओं को लेकर तैयारी संतोषजनक नहीं मिली। पर्यवेक्षकों का मानना था कि बीते माह पीजीटी के स्थानातंरण के बाद नए विद्यालयों में गए और आए भी। अध्यापक व छात्र का उस स्तर पर सही समन्यव स्थापित नहीं हो सका। इनके अलावा स्कूल में कराए जाने वाली परीक्षाओं की भी तैयारी सही नहीं मिली। बताते है कि उक्त सीधे संवाद में अतिरिक्त मुख्य सचिव इस मामले को लेकर भी स्कूल मुखियाओं के साथ संवाद करेंगे। ताकि 22-23 में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थी बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS