Action : रोहतक में 23.5 एकड़ में काटी 4 अवैध कॉलोनियों में चला प्रशासन का बुलडोजर

Action :  रोहतक में 23.5 एकड़ में काटी 4 अवैध कॉलोनियों में चला प्रशासन का बुलडोजर
X
  • 4 डीपीसी, एक चारदीवारी, सीसी ब्लॉक रोड व सीवर लाइन नेटवर्क को तोड़ा
  • नागरिक अपनी पूंजी को अवैध निर्माण व कॉलोनी में न करें निवेश
  • अवैध निर्माणों पर निरंतर की जाएगी तोड़फोड़ कार्रवाई

रोहतक । क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही काॅलोनियों व बनाए जा रहे निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से गिराया। इस दौरान रोहतक व मकड़ोली कलां में 23.5 एकड़ भूमि में काटी गई 4 अवैध कॉलोनियों में 18 डीपीसी, एक चारदिवारी, सीसी ब्लॉक रोड और सीवर लाईन नेटवर्क को तोड़ा गया। तोड़फोड़ अमले के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप के नेतृत्व में तोड़ फोड़ अमले को लेकर टीम अवैध निर्माणों को तोड़ने पहुंची। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर रोहतक के नायब तहसीलदार बंसीलाल व जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल साथ रहा। तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल होने के कारण उनकी एक न चली और बुलडोजर की सहायता से अवैध निर्माणों को तोड़ने का कार्य किया गया।

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने कहा कि विभाग की तरफ से समय समय तोड़फोड़ कार्रवाई की जाती है। आम लोग अपने जीवनभर की पूंजी भू मालिकों व डीलरों की तरफ से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में निवेश न करे। वे अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले जिला योजनाकार कार्यालय में आकर पूछताछ कर सकते है। जिला प्रशासन रोहतक नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं कॉलोनी विकसित करने पर अंकुश लगाने के लिए नियमित अंतराल पर अभियान चलाता रहेगा।

Tags

Next Story