व्यापारी से 55 लाख छीनने के मामले में गिरी गाज, थाना प्रभारी सहित दो निलंबित

व्यापारी से 55 लाख छीनने के मामले में गिरी गाज, थाना प्रभारी सहित दो निलंबित
X
पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने प्रदेश के सीएम मनोहरलाल औऱ गृहमंत्री विज के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद में मामले में जांच के आदेश कर दिए गए थे।

पंचकूला के एक स्थानीय होटल में ठहरे करनाल के रहने वाले व्यापारी से 55 लाख की रकम छीनने के मामले में पंचकूला सेक्टर 14 के थाना प्रभारी व एक अन्य पर गाज गिर गई है। दोनों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने प्रदेश के सीएम मनोहरलाल औऱ गृहमंत्री विज के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद में मामले में जांच के आदेश कर दिए गए थे।

जानकारी अनुसार करनाल के रहने वाला कुनाल चोपड़ा व्यक्ति स्थानीय होटल सिराज सेक्टर पांच में ठहरा था। इस दौरान पुलिस के साथ में पहुंचे पांच छह लोगों ने उसका 55 लाख की राशि से भरा बैग छीन लिया था इस पूरे मामले मे 14 थाना प्रभारी नवीन व चालक पवन को निलंबित कर दिया गया है। कुनाल चोपडा करनाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि लंबे समय से वे पंचकूला में मकान लेने का मन बनाए हुए थे।

इस बारे में एक व्यक्ति परीचित से बातचीत की जिसके बाद में उसने कुशविंद्र शर्मा से मिलने के लिए कहा गया, जो पंचकूला का रहने वाला है। जिसने पंचकूला में एनआरआई का मकान आधे रेट में दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके लिए पहले पचास लाख रुपये देने के लिए कहा गया। 26 नवंबर को चोपड़ा 55 लाख से ज्यादा राशि लेकर पंचकूला में पहुंचे व उनके बताए हुए होटल में ठहर गए। जिसके बाद में उक्त आरोपित व्यक्ति पुलिसके साथ में पहुंचा जिसके साथ में चार पांच लोग थे। उसका रुपये से भरा बैग छीन लिया व कहा कि यहां पर जुआ खेल रहे हो व धमकी देकर पैसा लेकर चले गए।

पीड़ित ने शिकायत में कहा था कि जिस गाड़ी से आए, उस पर एसएचओ 14 थाना लिखा था। पीड़ित ने थाने में पहुंचकर एसएचओ से मुलाकात की व कहा कि उनका पैसा मिल जाएगा। लेकिन रात में देर होने के बाद में अलगे दिन बुलाकर धमका कर भगा दिया। बाद में उक्त मामला तूल पकड़ गया था। बताया गया है कि पूरे मामले में जांच के बाद सीसीटीवी फुटैज समेत कईं साक्ष्यों के बाद में थाना प्रभारी नवीन औऱ चालक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गाय है।

Tags

Next Story