एक्शन मोड में Police : गैगस्टर्स, उनके गुर्गों व अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी .

एक्शन मोड में Police : गैगस्टर्स, उनके गुर्गों व अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी .
X
  • 45 टीमों में 350 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने 50 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर की छापेमारी
  • 6 अभियुक्त काबू, एक पिस्तोल, 10 कारतूस व एक गाड़ी बरामद
  • 2019 में हत्या के जुर्म में उद्घोषित अपराधी काबू

Jind : एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशन में गैंगस्टर्स (Gangsters) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में मंगलवार सुबह सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गैगस्टर्स, उनके गुर्गे व अपराधों में संलिप्त अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इस कार्य में पुलिस की 45 टीमें, 350 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और 50 से अधिक सदिंग्ध ठिकानों पर की छापेमारी की गई।

मंगलवार अल सुबह सर्च अभियान (search operation) की शुरूआत हुई। अभियान के तहत छह अभियुक्त काबू किए गए। एक पिस्तोल, 10 कारतूस व एक गाड़ी बरामद की गई। वहीं 2019 में हत्या के जुर्म में उद्घोषित अपराधी भी पकडा गया व साइबर पुलिस ने 298188 रुपये की धोखाधड़ी के आरोपित को गिरफ्तार किया।

योजनाबद्ध तरीके से चलाया सर्च अभियान

पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एकाएक छापेमारी व सर्च आपरेशन चलाया गया। जिससे अपराधियों व उनके गुर्गों को संभलने का अवसर नहीं मिला। विशेष आपरेशन के तहत अलसुबह शुरु हुई कार्रवाई को पुरी तरह से गुप्त रखा गया व एक साथ चिन्हित सभी ठिकानों पर रेड की गई। छापामारी व सर्च अभियान के तहत डिटेक्टिव (Detective) स्टाफ ने डीआरडीए मार्केट के पास से एक गाड़ी होंडा इमेज में बैठे दो युवको को काबू किया। जिनकी पहचान गांव मनोहरपुर निवासी उत्तम व गांव रिठाल फोगाट रोहतक निवासी सुनील उर्फ शीला के रूप में हुई। आरोपी सुनील उर्फ शीला के खिलाफ पहले हत्या व हत्या के प्रयास के करीब चार से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी उत्तम से पांच कारतूस जिंदा व आरोपी सुनील उर्फ शीला से एक पिस्तोल व पांच कारतूस जिंदा बरामद किए गए हैं।



लूट के मामले में फरार आरोपित काबू

उचाना थाना के तहत एक युवक को शक के आधार पर काबू करके उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह जींद शहर थाना के तहत एक लूट के मामले में फरार चल रहा था। इस मामले में रामराये गेट निवासी नितिन गोयल ने 25 अक्तूबर 2021 को शिकातय दी थी। जिसमें बताया था कि मुकेश गिरी, शिबु व वजीर पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करके पिस्तोल के बल पर 10 लाख लूट लिए थे। जिस पर पुलिस ने आरोपित गांव सुरबुरा निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें - फूड सेफ्टी विभाग Panchkula ने मारा छापा : बत्तरा स्वीट्स पर भरे मिठाईयों के सैंपल


अनेक वारदातों में शामिल दो काबू

सर्च अभियान के तहत सदर थाना नरवाना प्रभारी बलवान सिंह ने दो युवकों को काबू किया जो कि विभिन्न वारदातों में शामिल थे। काबू किए गए आरोपितों की पहचान गांव डूमरखां निवासी सुमित उर्फ बटिस्टा व गांव डूमरखां कलां निवासी सचिन उर्फ बाबा के रूप में हुई है। पकड़ा गया आरोपी सुमित उर्फ बटिस्टा ने 2019 में मोहित नाम के युवक को चाकुओं से गोद की हत्या कर दी थी। जिसके खिलाफ थाना उचाना में हत्या का मामला दर्ज है। इस मामले में वह भगोडा घोषित था। वहीं सर्च अभियान के दौरान साइबर थाना की टीम ने दिल्ली जाकर एक आरोपित को काबू किया है। इसमें तीन मई 2022 को सफीदों निवासी धर्मेंद्र के खाते से धोखाधड़ी करके 298188 रुपये निकलवा लिए थे। इस संबंध में साइबर थाना ने मामला दर्ज किया था। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी का पता लगा कर मोहन गार्डन दिल्ली निवासी सुनील को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी सुमित कुमार ने बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशन में गैंगस्टर्स के खिलाफ पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गैगस्टर्स, उनके गुर्गे व अपराधों में संलिप्त अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई।


Tags

Next Story