जनता दरबार में CM मनोहर का एक्शन : पटवारी को किया सस्पेंड, वन अधिकारी को छुट्टी पर भेजने के आदेश

जनता दरबार में CM मनोहर का एक्शन : पटवारी को किया सस्पेंड, वन अधिकारी को छुट्टी पर भेजने के आदेश
X
एसवाईएल के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि केजरीवाल इस मामले में फंस गए हैं। उनको न्याय पूर्ण बात करनी चाहिए और पंजाब से हरियाणा व दिल्ली का पानी लेना चाहिए जो पाकिस्तान में व्यर्थ जा रहा है।

सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत 227 शिकायतें सुनी और संबंधित विभागों को शीघ्र निपटान के आदेश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यवहार को लेकर जहां गांव खारिया के पटवारी महेंद्र सिंह सस्पेंड करने के निर्देश दिए, वहीं जिला वन अधिकारी रघुवीर सिंह को लापरवाही बरतने के कारण 1 महीने के लिए छुट्टी पर भेजने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री शनिवार शाम को सिरसा पहुंचे थे और आज चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी।

मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार जनसमस्याओं के प्रति गंभीर है। कोरोना काल के दौरान जनता से संवाद नहीं हो पाया था और अब वे हरियाणा के हर जिले में ऐसे जन संवाद कार्यक्रम के जरिए आमजन की समस्याओं को सुनेंगे। सिरसा में आज तीसरा जनसंवाद कार्यक्रम है और यह अब पूरे प्रदेश में निरंतर चलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आढ़तियों द्वारा 19 सितंबर से हड़ताल पर जाने के सवाल पर कहा कि युग परिवर्तन हो रहा है और केवल प्रदेश में बल्कि कहीं भी अपनी फसल बेचे इसके लिए इन एम प्रणाली को लागू किया गया है। इसका विरोध का कोई कारण नहीं बनता। एसवाईएल के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल इस मामले में फंस गए हैं, वह ना तो पंजाब को पानी देने के लिए कह सकते हैं क्योंकि वहां उनकी सरकार है। केजरीवाल को न्याय पूर्ण बात करनी चाहिए और पंजाब से हरियाणा व दिल्ली का पानी लेना चाहिए जो पाकिस्तान में व्यर्थ जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल को लेकर मीटिंग के लिए शीघ्र ही वे केंद्र सरकार को लिखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में कहीं भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे नहीं होने देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नहरी पानी चोरी रोकने के लिए प्रशासन सख्त कार्यवाही करे और इसके लिए एफआईआर में भी जोड़े जाएं, ताकि पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा सके। बढ़ रहे नशे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा व फतेहाबाद में सरकार की पॉलिसी से अलग राहत देते हुए अधिक से अधिक व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं, ताकि नशे में पढ़ने की बजाय युवाओं को इन व्यायामशालाओं में भेजा जा सके और उनको नशे से बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल भी गंभीरता से काम कर रही है। प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि बैकवर्ड क्लास को आरक्षण देने के चलते देरी हुई है और अब शीघ्र ही वार्ड बंदी होने के बाद पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी।

Tags

Next Story