कुरुक्षेत्र पुलिस की बड़ी कारवाई : मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइकें बरामद

कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी करने के आरोपित की पहचान सतनाम सिंह पुत्र हरमेल सिंह वासी फतेहगढ थाना पंजोखरा जिला अम्बाला के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 को थाना शाहबाद में सुरेश कुमार पुत्र राधेश्याम शर्मा वासी हल्ला खतरवाडा शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र ने शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया था कि 2 मार्च 2023 को उसने अपनी मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-78सी-2132 को घर से बाहर खड़ी की थी। जब वह कुछ देर के बाद घर से बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौकी शहर शाहबाद के हवलदार गुरमेल सिंह को सौंपी गई, बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।
अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब, सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, सतीश, हवलदार कृष्ण व शक्ति की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में सतनाम सिंह पुत्र हरमेल सिंह वासी फतेहगढ थाना पंजोखरा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से चोरी की गई 08 मोटरसाइकिल बरामद की गई । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
इन स्थानों से की थी मोटरसाइकिल चोरी
आरोपी सतनाम ने 20 सितम्बर 2021 को जिला अम्बाला के थाना नारायणगढ एरिया से एक मोटर साइकिल चोरी की थी, 10 फरवरी 2022 को थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र एरिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, एक मोटर साइकिल वर्ष 2022 में अम्बाला कैंट एरिया से चोरी की थी। वहीं बरामद हुई अन्य बाइकों की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है वह कब और किस एरिया से चोरी की गई थी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS