मंत्री रणजीत सिंह का एक्शन : लोहे का पोल ना हटाने पर बिजली निगम का जेई चार्जशीट, सब इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने टोहाना के गांव सिंबलवाला में लोहे के पोल लगे होेने की सूचना मिलने के बाद उस पर एक माह बाद भी कोई कार्यवाही न करने पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जूनियर इंजीनियर को चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। एक अन्य मामले में रतिया के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को भी लोगों से उचित व्यवहार न करने के कारण लाइन हाजिर करने के निर्देश हैं। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला वीरवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जन परिवाद समिति की बैठक में कुल 18 मामलों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान बिजली मंत्री ने 11 मामलों का मौके पर निपटान किया और 7 मामले अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए।
बिजली मंत्री के समक्ष गांव सिंबलवाला में बिजली के लोहे के पोल न हटाने बारे एक शिकायत रखी गई थी। शिकायकर्ता ने कहा कि डेढ माह से भी ज्यादा समय हो गया था और बिजली निगम के जेई ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। पोल अभी भी वहां पर स्थापित है। इस पर कार्यवाही करते हुए बिजली मंत्री ने टोहाना के एक्सईएन को संबंधित जेई को चार्जशीट करने के निर्देश दिए और कहा कि लोहे के पोल को तुरंत हटवाया जाए।
बैंक मैनेजर ने बैठक में जूनियर को भेजा, मंत्री ने जारी करवाया नोटिस
विनोद कुमार निवासी शिव मंदिर, भूना की शिकायत थी कि उसने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा भूना द्वारा अंत्योदय सरल स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई किया था। बैंक ने उसे एडवांस खाते और मैचिंग ग्रांट नाम से पैसे जमा करवाने के लिए कहा और उसका लोन पास नहीं किया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए बिजली मंत्री ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर को तलब किया। मैनेजर के शिकायत बैठक में जूनियर को भेजने के मामले पर बैंक के मैनेजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और उसे अगली बैठक में रिपोर्ट सहित आने के आदेश दिए।
एमएलसी कुलदीप को तुरंत सीट से हटाने के दिए निर्देश
टोहाना मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रिन्कू मान ने समिति की बैठक में मंत्री को बताया कि टोहाना एसडीएम कार्यालय में कार्यरत एमएलसी ने अनेक वाहनों के कागजों में कमी दिखाकर अनेक वाहनों की फाइलें रोक ली और इन वाहनों के चलाने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा एमएलसी कुलदीप ने कई तरह की कमियां निकालकर किसी की बात सुनने से इंकार कर दिया जिससे लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस बारे एसडीएम टोहाना को भी शिकायत की। मौके पर मौजूद एसडीएम ने इसकी पुष्टि भी की। बिजली मंत्री ने पूरी बात सुनने के बाद डीसी को आदेश दिए कि एमएलसी को तुरंत इस सीट से हटाकर मामले की जांच की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS