हरियाणा में कुल 178 ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई, सबसे ज्यादा सोनीपत आरटीओ ने काटे चालान

हरियाणा में कुल 178 ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई, सबसे ज्यादा सोनीपत आरटीओ ने काटे चालान
X
हरियाणा के परिवहन और खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि राज्य (state) के सभी जिलों में हमने अवैध वाहनों, डग्गेमारी, ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मुहिम चलाई हुई है।

चंडीगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा हरियाणा परिवहन विभाग में व्यापक सुधार करने के लिए उठाए गए कदमों के बाद प्रदेश के सभी जिलों में तैनात किए गए आरटीओ अवैध वाहनों, ओवरलोडिंग पर शिकंजे की मुहिम चला रहे हैं। इतना ही नहीं जिलेवार चल रही मुहिम व कामकाज को लेकर राज्य मुख्यालय की ओऱ से हर रोज मानीटरिंग की जा रही है। जिस पर खुद सीएम और राज्य के परिवहन मंत्री नजर बनाए हुए हैं।

हरियाणा के परिवहन और खनन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) का कहना है कि राज्य के सभी जिलों में हमने अवैध वाहनों, डग्गेमारी, ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मुहिम चलाई हुई है। जिसके तहत ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उनके चालान किए जा रहे हैं। इसके अलावा अवैध तौर पर चलने वाली बसों पर कार्रवाई कर इंपाउंड की जा रही हैं। इसके अलावा अन्य तरह के चालान करने व सख्ती के साथ में कार्रवाई की जा रही है। जिनसे जुरमाना भी वसूली जा रहा है।

नवंबर माह के आंकड़ों पर नजर

गत माह राज्य के सभी 22 जिलों में ओवरलोडिंग करने वाले 178 वाहनों पर कार्रवाई (action) की गई है।इनमें सबसे ज्यादा चालान सोनीपत आरटीओ ने किए हैं। अर्थात 22 नवंबर तक 31 चालान किए गए थे, जबकि गुरुग्राम में 30 किए गए माह के अंत तक इस संख्या में और भी इजाफा हुआ है।

दूसरे स्थान पर अंबाला में 22 तक 21 चालान किए गए थे। इसके अलावा सबसे कम भिवानी, कुरुक्षेत्र, झज्जर बहादुरगढ़, पलवल, पंचकूला, में हुए जहां पर 22 नवंबर तक कोई चालान नहीं हुआ। बाकी पर नजर डालें, तो चरखी दादरी 10, फरीदाबाद 6, फतेहाबाद में एक, हिसार 8, जींद 11, कैथल 9, करनाल एक, महेंद्रगढ़ तीन, नूंह 11, पानीपत एक, रेवाड़ी में दस, रोहतक दस सिरसा पांच, यमुनानगर में 10 किए गए।

अवैध बसों के चालानों की संख्या

अवैध तौर पर चलने वाली बसों पर शिकंजा कसने की मुहिम के तहत अंबाला में 8,चरखी दादरी तीन गुरुग्राम में चार, हिसार एक, रेवाडी 6 बसों पर कार्रवाई हुई। इस तरह से कुल 22 बसों पर 22 नवंबर तक कार्रवाई हो चुकी थी। इसके अलावा पूरे सूबे के सभी जिलों पर गौर करें, तो चालान की संख्या 141 है। जिसमें सबसे ज्यादा हिसार में 36 और दूसरे नंबर पर अंबाला 34 चालान किए गए।

चरखी दादरी में चार, फरीदाबाद में छह, फतेहाबाद तीन, गुरुग्राम में एक, हिसार 36, करनाल 2, कुरुक्षेत्र में 13, महेंद्रगढ़और नारनौल में तीन-तीन पानीपत 9, रेवाडी में तीन, रोहतक 1, सिरसा 8, सोनीपत में 8 हुए हैं। कुल चालानों की संख्या सभी तरह से किए गए पर गौर करें, तो 341 किए गए। इनकी संख्या भी 22 नवंबर तक की है। सबसे ज्यादा अंबाला 63, इसके अलावा गुरुग्राम 35, हिसार में 45, सोनीपत 38 चालान, यमुनानगर 18 किए गए।

Tags

Next Story