करनाल में फसलों के अवशेष जलाने पर 35 किसानों पर कार्रवाई , 87 हजार 500 रुपये का जुर्माना

हरिभूमि न्यूज करनाल
फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के प्रधान सचिव ए.के. नोटियाल की ओर से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसीएस सुमिता मिश्रा व उपायुक्तों के साथ समीक्षा की और कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा वायु की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए फसल अवशेषों का समुचित प्रबंधन करवाना सुनश्चिति करें तथा फसल अवशेषों के जलाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाएं और जहां कहीं नियमों की उल्लंघना पाई जाती है उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए।
इस अवसर पर वीसी में हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसीएस सुमिता मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रदेश में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं और गांव-गांव पहुंचकर अधिकारियों द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए मशीनरी का उपयोग करने बारे जानकारी दी जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फसल अवशेष जलाने की बजाए खेतों में ही फसल अवशेषों का प्रबंधन करवाया जा रहा है।
वीसी में उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रहा है। जिला में अब तक 35 किसानों के विरूद्ध चालान किए गए हैं जिन पर 87 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सब डिवीजन व ब्लॉक लेवल पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है जोकि फसल अवशेष जलाने की प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इतना ही नहीं भारतीय दंड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत भी प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS