Rohtak Nagar Nigam : हाउस की मीटिंग में पास हाेने वाले एजेंडाें पर एक्शन, अमरूत योजना की जांच शुरू

Rohtak Nagar Nigam : हाउस की मीटिंग में पास हाेने वाले एजेंडाें पर एक्शन, अमरूत योजना की जांच शुरू
X
मेयर मनमोहन गोयल ने पास हुए प्रस्तावों को लेकर किए जा रहे कार्य की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग लेकर विकास कार्यों में तेजी लाने और जल्द से जल्द का पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Rohtak News : रोहतक नगर निगम हाउस की अगस्त माह में हुई मीटिंग में पास हुए एजेंडों पर काम शुरू हो गया है। मीटिंग में करीब 252 एजेंडे रखे गए थे। जिनमें से सभी को पास किया गया था। निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह के आदेशों पर एजेंडाें पर सम्बंधित विभाग द्वारा कार्यवाही शुृुरू की गई है। इसके साथ ही मेयर मनमोहन गोयल ने पास हुए प्रस्तावों को लेकर किए जा रहे कार्य की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग लेकर विकास कार्यों में तेजी लाने और जल्द से जल्द का पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अमरूत योजना मामले की जांच शुरू की जाएगी।

मेयर और आयुक्त के समक्ष पार्षद कदम सिंह समेत राहुल देशवाल ने अमृत योजना के तहत हुए कार्यों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ठेकेदार ने काम तो करवा दिए लेकिन मनमर्जी से रखरखाव नहीं करवा रहा। कई जगह सीवर और पानी की लाइन दबाने में लेवल का ध्यान नहीं रखा गया। इसके अलावा कई जगह कार्य लम्बित पड़े हुए हैं। आयुक्त ने अमरूत योजना के तहत चल रहे कार्यों की जांच के आदेश दिए हैं।

ओल्ड आईटीआई में दो हजार वर्ग गज में बनेगा भवन

मीटिंग में पार्षद राधेश्याम ढल ने प्रस्ताव रखा था कि विभाजन के दौरान देश में आए लोगों को समर्पित एक सामुदायिक केंद्र या धर्मशाला बननी चाहिए। इसके बाद मेयर, आयुक्त और अन्य पार्षदों ने सहमति दी थी। इसके लिए ओल्ड आईटीआई मैदान में करीब दो हजार गज जगह पर भवन बनाने के लिए प्रस्ताव पास हुआ था। निगम द्वारा यह केस तैयार किया गया है। जिसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भेजा गया है। ओल्ड आईटीआई की जमीन एचएसवीपी की है। बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि निगम कार्यालय के मुख्य भवन के द्वितीय तल पर निर्माण कार्य किया जाना है। ताकि कार्यालय में सभी अधिकारियों के बैठने का प्रबंध हो सके। इस मामले में मेयर ने सदन में बताया था कि सीएम द्वारा निगम कार्यालय को एग्रो माल में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया था। इसलिए केस तैयार कर सरकार को भेजा जाए। इस पर आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को मामले का अध्ययन कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

रोटरी क्लब बनाएगा पार्क

मेडिकल मोड़ स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण शुरू करवाने के लिए एजेंडा रखा गया था। इस पर सहमति हुई कि रोटरी क्लब द्वारा पार्क को तैयार करवाया जाएगा। इस योजना पर काम शुृरू हो गया है। हालांकि पहले यह कार्य सीएम घोषणा के तहत नगर निगम द्वारा करवाया जाना था।

चौराहों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू

सदन में बाबरा चौक का नाम सुदर्शन महाराज चौक रखने, बोहर के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद सतपाल के नाम से रखने, सुखपुरा चौक का नाम महाराजा शूर सैनी के नाम से और रेडियो स्टेशन चौक का नाम महात्मा ज्योति राव फुले रखने के प्रस्ताव पेश किए गए थे। इसके अलावा आईएमटी चौक का नाम शहीद चौक रखने, भिवानी स्टैंड का नाम शहीद भगत सिंह चौक रखने का प्रस्ताव भी रखा गया था। इन सभी पर निगम के भू अधिकारी द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बैठक में रखे गए थे 252 एजेंडे

नगर निगम हाउस की बैठक 24 अगस्त को विकास भवन में हुई थी। जिसकी अध्यक्षता निगम मेयर मनमोहन गोयल और आयुक्त जितेंद्र सिंह ने की थी। काफी लम्बी चली बैठक में अलग अलग वार्ड से पार्षदों ने 252 एजेंडे रखे गए। जो सर्वसम्मति से पास किए गए। अब इन एजेंडाें में से अधिकतर पर काम शुरू हो चुका है। कुछ महत्वपूर्ण एजेंडाे को सरकार के पास भी मंजूरी के लिए भेजा गया है।

अधिकारियों से ली कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट 

हाउस की मीटिंग में जो भी प्रस्ताव पास किए गए थे। उन पर काम शुरू हो गया है। निगम के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से इन कार्याें की स्टेटस रिपाेर्ट ली है। उन्होंने आयुक्त के साथ मिलकर अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्याें में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। -मनमोहन गोयल, मेयर

ये भी पढ़ें- Haryana Politics : मनोहर सरकार के 9 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी

Tags

Next Story