अवैध निर्माणों पर कार्रवाई : डीटीपी ने 2 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ढहाया

अवैध निर्माणों पर कार्रवाई : डीटीपी ने 2 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ढहाया
X
रसूलपुर में लगभग दो एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। कुछ लोगों ने बिना अनुमति लिए अवैध निर्माण किए थे, जिन्हें जिला नगर योजनाकार की टीम ने बुलडोजर की मदद से तोड़ा। इस कार्रवाई में एक चारदीवारी, चार डीपीसी व सभी कच्चे रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए।

हरिभूमि न्यूज नारनौल। जिला नगर योजनाकार की टीम ने बुधवार को शहरी क्षेत्र रसूलपुर में लगभग दो एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ कार्रवाई की। कुछ लोगों की ओर से लगभग दो एकड़ में महानिदेशक नगर व ग्राम योजना विभाग से बिना अनुमति लिए अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी व रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे। जिसे प्रशासन की मदद से तोड़ गया। इस कार्रवाई में एक चारदीवारी, चार डीपीसी व सभी कच्चे रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए।

जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें तथा महानिदेशक नगर व ग्राम योजना विभाग से लाइसेंस अनुमति लेने उपरांत ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें अन्यथा चूककर्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट, प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें।

इसके अतिरिक्त कोई भी प्लाट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने के लिए जिला नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में पता कर सकते है। भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags

Next Story