मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र पर हुई कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी विभाग ने ली सुध

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डा. हवा सिंह ने कहा है कि गत माह पिपली से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट तक बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था। इसको लेकर सभी दुकानदार एकजुट हुए थे व 400 हस्ताक्षर के साथ पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया था। पत्र में थर्ड गेट से पिपली तक के दुकानदारों ने हस्ताक्षर किए थे।
डाॅ. हवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र पर कार्रवाई हुई व पीडब्ल्यूडी विभाग में हलचल भी हुई है। इसको लेकर उनके पास पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जगदीश कुमार का उनके पास फोन आया व विश्वास दिलाया कि तीन माह के अंदर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जगदीश कुमार ने कहा कि दो ठेकेदारों द्वारा काम अधर में छोड़ कर चले जाने के कारण देरी हुई है। अब तीसरा ठेकेदार कार्य कर रहा है। विभाग द्वारा पूरी लग्र के साथ इस सड़क के निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है।
डा. हवा सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो व मुख्यमंत्री के साथ साथ प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस गति से कार्य किया जा रहा है, इस गति से कार्य जल्द पूरा होने वाला दिखाई नहीं दे रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS