चिरायु योजना : आयुष्मान कार्ड बनाने पर पैसा वसूलने वाले सीएससी संचालकों पर होगी कार्रवाई

कैथल : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कुछ सीएससी केंद्र संचालक चिरायु योजना के पात्र लाभार्थियों से आयुष्मान कार्ड बनाने और कार्ड छपाई के लिए पैसे वसूल रहे हैं, जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) के गोल्डन कार्ड को मुफ्त में बनाने की व्यवस्था की है। यदि कोई भी सीएससी केंद्र संचालक या वीएलई योजना के पात्र व्यक्तियों से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के पैसे वसूलता पाया गया तो संबंधित सीएससी केंद्र संचालक और वीएलई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सीएससी केंद्र और वीएलई जिला, खंड और ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर चिरायु योजना के बारे में पात्र व्यक्तियों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों के योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सके।
वहीं डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है, जिसकी आयु एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक है तथा उसका नाम अभी तक संबंधित मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करवाने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में सुबह 10 बजे विशेष कैम्पों का आयोजन करके फार्म नम्बर-6 भरवाए जाने हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन कैम्पों का आयोजन नोडल अधिकारी एवं कैम्पस अम्बेसडर की देख-रेख में किया जाना है। सभी शिक्षण संस्थाएं अपने संस्थानों में पढ़ने वाले सभी पात्र छात्र-छात्राओं का फार्म नम्बर 6 भरवाएं। फार्म नम्बर 6 भरने के लिए आयु के संबंध में कोई भी प्रमाण पत्र अथवा जन्म प्रमाण पत्र, रिहायश के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, अपने माता पिता अथवा परिवार के किसी सदस्य के मतदाता पहचान पत्र की प्रति व एक पासपोर्ट साईज की रंगीन फोटो लेकर आएंगे।
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि गुहला विधानसभा क्षेत्र में 30 नवम्बर को सुबह 10 बजे डीएवी कॉलेज चीका, राजकीय कन्या महाविद्यालय चीका तथा गुरु गोविंद सिंह राजकीय पोलिटैक्निक एजुकेशन सोसायटी चीका में विशेष कम्पों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 1 दिसम्बर को सुबह 10 चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड-डडवाना, चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पूंडरी, डीएवी कॉलेज पूंडरी तथा बाबू अनंत राम जनता कॉलेज पूंडरी में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि कलायत विधानसभा क्षेत्र में 5 दिसम्बर को सुबह 10 से श्री कपिल मुनी राजकीय कॉलेज कलायत तथा अमरनाथ भगत कन्या महाविद्यालय सेरधा में विशेष कैम्प लगाकर फार्म नम्बर 6 भरे जाएंगे। कैथल विधानसभा क्षेत्र में आगामी 6 दिसम्बर को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल, जाट कॉलेज कैथल, राजकीय आईटीआई कैथल तथा 8 दिसम्बर को आरकेएसडी कॉलेज कैथल, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शेरगढ़ तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय कॉलेज कैथल में विशेष कैम्प लगाकर पात्र छात्र-छात्राओं के फार्म नम्बर 6 भरे जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS