बिना रजिस्ट्रेशन चला रहे सेप्टिक टैंक वाहन संचालकों पर होगी कार्रवाई, वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा

बिना रजिस्ट्रेशन चला रहे सेप्टिक टैंक वाहन संचालकों पर होगी कार्रवाई, वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा
X
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन घूम रहे सेप्टिक टैंक वाहन संचालकों पर कार्रवाई के लिए सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बैंस के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सुमित बैंस को इसका इंचार्ज बनाया गया है।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

नगर निगम द्वारा शहर में बिना रजिस्ट्रेशन, बिना जीपीएस व बिना लॉगबुक घूम रहे सेप्टिक टैंक वाहन संचालकों पर कार्रवाई करने का मन बनाया है। ऐसे वाहन चालकों से नगर निगम 25 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूलेगा। साथ ही वाहन को भी जब्त किया जाएगा।

बुधवार को नगर निगम की टीम ने शहर में घूम रहे सेप्टिक टैंक वाहन संचालकों के दस्तावेजों की जांच की। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन घूम रहे सेप्टिक टैंक वाहन संचालकों पर कार्रवाई के लिए सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बैंस के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सुमित बैंस को इसका इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन शहर में घूम रहे सेप्टिक टैंक वाहन वालों की जांच की। जांच में सेप्टिक टैंक वाहन का रजिस्ट्रेशन, जीपीएस और लॉगबुक ठीक मिली।

इंचार्ज सुमित बैंस ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन शहर में घूम रहे सेप्टिक टैंक वाहन और खुले में टैंक खाली करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है। इसमें जो भी खुले में सेप्टिक टैंक वाहन खाली करता मिला तो उस पर नगर निगम जुर्माने की कार्रवाई करेगा। मौके से टैंकर को जब्त कर उससे 25 हजार जुर्माना वसूला जाएगा।

उन्होंने वाहन मालिकों को निर्देश दिए कि खुले में टैंकर खाली न करें। सेप्टिक टैंक वाहन केवल एसटीपी में ही खाली करें। जिन सेप्टिक टैंक वाहन संचालकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वे तुरंत नगर निगम कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कर प्रमाण पत्र लें। भविष्य में कोई बिना प्रमाण पत्र के सेप्टिक टैंक वाहन का इस्तेमाल करते पाया तो उस पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story