सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो या फोटो अपलोड करने वालों पर होगी कार्रवाई, ऐसे लोगों की सूची हो रही तैयार

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो या फोटो अपलोड करने वालों पर होगी कार्रवाई,  ऐसे लोगों की सूची हो रही तैयार
X
हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सजा और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है। हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है, और असहला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों का उल्लंघन एवं दुरुपयोग होता है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर होगी सिरसा पुलिस की पैनी नजर, ऐसे लोगों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित ने कहा कि कुछ लोग हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक/इंस्टाग्राम व ट्विटर आदि के प्रोफाइल से पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जोकि गैरकानूनी है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए है कि सोशल मीडिया साइट्स पर जो लोगों हथियारों का प्रदर्शन करते है, उन लोगों की सूची तैयार करें और उनके खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और साथ ही ऐसे लोगों के शस्त्र लाइसेंस भी रद्द करने की कार्यवाही शुरु की जाए। उन्होंने बताया कि सोशल साइट्स पर इन दिनों हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक या एक से ज्यादा हथियारों के साथ तस्वीर खिंचवा कर अपलोड करते हैं और समाज में दहशत फैलाने का काम करते है।

उन्होंने कहा कि हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सजा और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है, और असहला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों का उल्लंघन एवं दुरुपयोग होता है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कोई हथियारों के साथ फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया साइट पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश या पोस्ट करते हुए दिखाई देता है तो ऐसे लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Tags

Next Story