सड़क किनारे निर्माण सामग्री व अन्य सामान डाला तो होगी कार्रवाई

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
अगर आप ने सड़क किनारे निर्माण सामग्री व अन्य सामान डाला तो आपके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। साथ ही सड़क किनारे सड़क पर कहीं पर रेत मिट्टी मिली तो नप के सफाई कर्मचारी नपेंगे। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शहर की सड़कों व फुटपाथों का निरीक्षण किया। एक दो जगहों पर रेत मिट्टी मिलने की वजह से उपायुक्त ने नप के अधिकारियों को फटकार लगाई। सड़क किनारे पड़ी मिट्टी को तत्काल उठाए जाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने अमरूत योजना से संबंधित अधिकारियों, ठेकेदारों, लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विश्राम गृह के सामने सरकुलर रोड और शहीद स्मारक का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को शहीद स्मारक के सामने से अतिक्रमण व सड़क किनारों से मिट्टी हटाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। पाइप लाइन डालने के कार्य के चलते हांसी रोड पर सरकुलर रोड पर मिट्टी डली हुई है। उपायुक्त ने अमरूत योजना से संबंधित अधिकारियों, ठेकेदारों, लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विश्राम गृह के सामने सरकुलर रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क किनारे पड़ी मिट्टी को शीघ्र उठाया जाए ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो और यातायात सुगमता से हो। उन्होंने नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक व नेहरू पार्क के सामने फुटपाथ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीद स्मारक परिसर की सफाई व्यवस्था सही हो और पार्क सामने फुटपाथ पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि फुटपाथ खाली होना चाहिए ताकि पैदल चलने वालों को मजबूरीवश पर सड़क पर न चलना पड़े। इस दौरान एसडीएम महेश व नगराधीश हरबीर सिंह भी मौजूद रहे।
मिट्टी की वजह से हुआ था विगत में हादसा
हांसी रोड पर सड़क किनारे मिट्टी डालने की वजह से एक बाइक सवार की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई थी। चूंकि बाइक सवार मिट्टी से बचने के लिए जैसे ही कट लिया तो पीछे से आ रहे ट्रक का पहिया उसके उपर से गुजर गया। उपायुक्त जयबीर सिंह ने इसी तरह के हादसों से बचने के लिए सड़क किनारे मिट्टी न डाले जाने के निर्देश दिए है। जिन स्थानों पर पाइप लाइन दबाई जा रही है। उन जगहों पर पड़ी मिट्टी के ढेरों को तत्काल उठाने के निर्देश दिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS