निजी प्रकाशकों की पुस्तकें बच्चों को पढ़ाई तो स्कूलों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा मंत्री ने दी चेतावनी

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि स्कूलों में एनसीईआरटी के निर्धारित पुस्तकों पर ही फोकस किया जाए, इसके अलावा निजी प्रकाशकों की पुस्तकें बच्चों को पढ़ाई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्राइवेट स्कूल संचालकों को चेतावनी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि उन्होंने इस तरह से कोई नियम विरुद्ध दबाव बनाया, तो कार्रवाई होगी। शिक्षा मंत्री कवंर पाल गुर्जर ने चंडीगढ़ में कहा कि स्कूलों में नया सत्र शुरू हो चुका है और यदि उन्हें कोई भी ऐसी शिकायत मिलती है। जिसमें निजी स्कूल प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें पढ़ाते हुए मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार को टैब मिलने शुरू हो गए हैं। जल्द ही इनका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। चालू सत्र के दौरान बच्चों को सभी बच्चों को टैब मिल जाएगा। प्राइवेट स्कूलों की ओर से फीस बढ़ोतरी के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों ने बेतहाशा फीस में वृद्धि कर दी थी। इसके बाद सरकार ने नियम बना दिया है कि अब कोई भी सालाना 5% से ज्यादा फीस नहीं बढ़ाए सकेगा। फीस भी वह स्कूल बढ़ा सकेंगे जिन्होंने फार्म 6 भरकर घोषणा की है।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के उस बयान असहमति जताई है। जिसमें उन्होंने कहा था कि आज पंजाब विधानसभा में मोबाइल रिपेयर करने वाले और ऑटो चालक पहुंच चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि योग्यता किसी के भी पास हो सकती है। योग्यता मजदूर मोबाइल रिपेयर करने वाले और किसान के पास भी हो सकती है और वह एक अच्छा प्रशासक भी साबित हो सकते है। एक पेंशन के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसमें सुधार की जरूरत है और इस पर विचार किया जाना चाहिए लेकिन आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व कांग्रेसी विधायक का फैसला पूरी तरीके से राजनीतिक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS