आदमपुर विधानसभा उपुचनाव : मतगणना स्थल के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा, दो लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में होगी मतगणना

हिसार। आदमपुर विधानसभा उपुचनाव के चलते महाबीर स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में होने वाली मतगणना को देखते पुलिस ने सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई रूट बदले हैं, जबकि रानी लक्ष्मीबाई चौक से जिंदल टावर की तरफ जाने वाली सड़क पर रविवार सुबह 5 बजे से सायं 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही को बिल्कुल बंद कर दिया है। स्टेडियम के साथ लगते कुछ रास्तों को मतगणना पूरी होने तक वनवे किया गया है।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ को मतगणना के लिए ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उनके साथ 2 पुलिस उप अधीक्षक और 2 कंपनी पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। साथ ही 1 कंपनी पुलिस बल को रिजर्व रखा गया है। मतगणना स्थल पर दो लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना हाल और आउटर कॉर्डन में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना स्थल पर आने वाले नागरिकों की अच्छे से चैकिंग की जाएगी।
बिना चेकिंग नहीं मिलेगा प्रवेश
मतगणना के दिन महावीर स्टेडियम के मुख्य द्वार और बाल भवन के सामने वाले द्वार पर डीएमएफडी सहित पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। वे बिना चैकिंग के किसी को भी मतगणना स्थल पर नहीं आने देगे। महाबीर स्टेडियम में कोई भी व्यक्ति बिना तलाशी के अन्दर नहीं जाएगा। मोबाइल फोन, पेन, बीड़ी सिगरेट, माचिस, अन्य कपड़े, घड़ी, थैला, अंगूठी, कड़ा, बलेड, चाकू, हथियार, तरल प्रदार्थ व कोई भी अन्य वस्तु अन्दर नहीं जाने दी जाएगी। केवल उम्मीदवार या उसका एजेन्ट ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकता है। मतगणना स्थल आधिकारिक गाडि़यों के अलावा सभी का प्रवेश निषेध किया गया है। मतगणना हाल के अन्दर वही आदमी प्रवेश करेगा जिनके पास पहचान पत्र हों और वह उसकी जेब पर लगा हो। मतगणना स्थल के बाहर की ओर भीड़ नहीं होने दी जाएगी।
यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए रूट प्लान तैयार
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप ने चलने के लिए थाना प्रबधक यातयात और संबधित थाना प्रभारी को भी निर्देश दिए गए है। फव्वारा चौक, फ्लाई ओवरब्रिज, टी प्वाइंट महाबीर स्टेडियम और एएचयू के गिरी सेंटर तक रूट व्यवस्था लगाई गई है। महाबीर स्टेडियम, पंचायत भवन, गिरी सैंटर एचएयू के लिए वन-वे यातायात के लिए रानी लक्ष्मीबाई चौक, शर्मा अस्पताल के सामने, बाल भवन के नजदीक और मलिक चोक के पास नाकाबंदी की गई है। फव्वारा चौकसे मलिक चौक तक पेट्रोलिंग ड्यूटी भी लगाई गई है जो लगातार गश्त पर रहेगी। मतगणना के दौरान सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए रविवार सुबह 5 बजे से सायं 5 बजे तक रानी लक्ष्मीबाई चौक से शर्मा नर्सिग होम चौक, जिंदल टावर से होते हुए मलिक चौक तक की सड़क को बंद किया गया है। बालसमंद जाने वाले वाहन परिजात चौक से होते हुए जाएंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मतगणना के समय उम्मीदवारों के लिए वीटा मिल्क प्लांट और एजेंटों व मीडिया कर्मियों के लिए टैक्सी स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था की गई है। मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उप अधीक्षक नारायण चंद को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें एक कंपनी पुलिस बल उपलब्ध करवाया गया है। मतगणना केंद्र से अनाधिकृत व्यक्तियों और वाहनों को दूर रखा जाएगा।
मतगणना स्थल के आसपास पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ सड़कों पर वनवे किया गया है। मतगणना के लिए दो लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। - लोकेंद्र सिंह, एसपी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS