आदमपुर उपचुनाव : 7 नामांकन रद, ये 23 प्रत्याशी मैदान में डटे, देखें लिस्ट

हिसार। आदमपुर उपचुनाव के लिए 27 प्रत्याशियों द्वारा जमा करवाए गए 30 नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच का कार्य किया गया। जांच के दौरान 7 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए। कुल 23 प्रत्याशी मैदान में है। नामांकन वापस लेने का समय 17 अक्टूबर तक रहेगा।
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस से जय प्रकाश पुत्र हरिकेश गांव दुबल (जिला कैथल), भारतीय जनता पार्टी से भव्य बिश्नोई पुत्र कुलदीप बिश्नोई, इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह, रि-पब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से नरेश कुमार सोढी पुत्र रवद्रिं सोढी, गुरूग्राम, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार पुत्र सतबीर शर्मा, गणेश मार्केट आदमपुर, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल पुत्र प्रकाश सेक्टर-3 कुरूक्षेत्र, राष्ट्रीय लोकसभा पार्टी से सुरजभान पुत्र अमरचंद गांव ठसका, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनी राम पुत्र सुरजा राम गांव रूपाना खुर्द ( जिला सिरसा ), लबीर सिंह पुत्र बनवारी लाल गांव माधव सिंघाना जिला सिरसा ने पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ( डेमोक्रेटिक ), अशोक कुमार पुत्र हरबंस सिंह गांव कालीरावण भारतीय जनराज पार्टी, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अमित पुत्र कृष्ण कुमार, संत धर्मवीर चोटीवाला पुत्र ओमप्रकाश खटकड़, भूपेंद्र पुत्र बलबीर गांव असरावां, जंगबीर सिंह पुत्र निहाल सिंह गांव हरिता, जयप्रकाश पुत्र उमादत्त मंडी आदमपुर, दीपक कुमार पुत्र साधू राम मील गेट हिसार, वीरभान पुत्र बलमंत सिंह प्रेम नगर हिसार, मनी राम पुत्र दई राम गांव किशनगढ़, राजेश पुत्र राम किशन गांव सीसवाल तथा सीता राम पुत्र लखमी चंद मकान नंबर 333 नजदीक जाट कॉलेज हिसार ने नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नाम वापिस ले सकते हैं। आदमपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिए प्रातः: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे। 6 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी। उप-चुनाव से संबंधित चुनाव प्रक्रिया 8 नवंबर 2022 तक संपन्न करवा ली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS