करोड़पति हैं भव्य बिश्नोई : 3 साल में 7 गुणा बढ़ी कुलदीप बिश्नोई के बेटे की प्रॉपर्टी, चल रहा इनकम टैक्स का केेस, जानिए कितनी है नेटवर्थ

हिसार। आदमपुर उपचुनाव में उतरे भाजपा प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई की पिछले तीन साल में संपत्ति 7 गुणा बढ़ी है। भव्य करोड़पति होने के साथ ही कर्जदार भी हैं। भव्य के पास खुद की गाड़ी नहीं है। इसके अलावा दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में उनके खिलाफ इनकम टैक्स का एक केस विचाराधीन है। नामांकन दाखिल करने के समय दिए गए शपथ पत्र में भव्य बिश्नोई ने बताया कि उसके पास 4 लाख रुपये नकद सहित कुल 7 करोड़ 35 लाख 10 हजार 653 रुपये की प्रॉपर्टी है। उसके पास अचल संपत्ति नहीं है।
उन पर 1 करोड़ 56 लाख 37 हजार 530 रुपये की देनदारियां है। इसके अलावा भव्य कोे सरकार के करीब 11 लाख 19 हजार 308 रुपये की जीएसटी भी अदा करनी है। उधर, वर्ष 2019 में हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के साथ भव्य बिश्नोई ने नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में बताया था कि चल संपत्ति के रूप में उनके पास 1 करोड़ 32 लाख 22 हजार 775 रुपये और अचल 2 करोड़ 50 लाख रुपये थी। सरकार को 58 हजार 102 रुपये अदा करने थे, जबकि 1 करोड़ 79 लाख 20 हजार 414 रुपये का लोन था। उस समय उनके पास 10 लाख 76 हजार 181 रुपये का कैश था और उनकी आय 13 लाख 52 हजार 930 रुपये थी।
भाजपा प्रत्याशी भव्य ने परचा भरा, कांग्रेस से जेपी ताल ठोकेंगे
आदमपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होती जा रही है। भाजपा के पहले से घोषित उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने अपने पिता तथा पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर, कांग्रेस ने भी पूर्व मंत्री जयप्रकाश को टिकट दिए जाने पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जयप्रकाश के नाम की कई दिनों से चर्चा तेज थी। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह ने भी बीते दिन पार्टी प्रत्याशी के तौर पर परचा दाखिल किया था। उपचुनाव के लिए बुधवार को 4 और उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। आज अमित, सतेंद्र तथा संत धर्मवीर चोटीवाला ने निदर्लीय प्रत्याशी के तौर पर नामाकंन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की संख्या छह हो गई है।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित है। 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 17 अक्तूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। आदमपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे। 6 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS