आदमपुर उपचुनाव : नोटों की माला का वीडियो वायरल होने पर भव्य विश्नोई काे चुनाव आयोग का नोटिस

आदमपुर उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार के दौरान नोटों की माला पहनने तथा लोगों से चंदा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए भव्य बिश्नोई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। भाजपा प्रत्याशाी भव्य बिश्नोई को आयोग के इस नोटिस का अगले तीन दिन में जवाब देना होगा। एक अधिवक्ता ने भव्य बिश्नोई के खिलाफ एक जनसभा में नोटों की माला पहनने पर चुनाव आयोग को शिकायत भेजी थी।
बता दें वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस, आप, और इनेलो के नेताओं ने भव्य और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। चुनाव मैदान में 22 उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई, कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार कुरड़ा राम नंबरदार में है। वहीं आदमपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिए प्रातः: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे। 6 नवंबर को मतो की गणना की जाएगी।
वहीं एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस के जवानों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया हैं। शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में बाधा पैदा करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपचुनाव के लिए 84 लोकेशन पर 180 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिनमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया है। जिनका रिव्यू जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS