आदमपुर उप चुनाव : इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम ने भरा नामांकन, ओमप्रकाश और अभय चौटाला रहे मौजूद

आदमपुर उप चुनाव : इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम ने भरा नामांकन,   ओमप्रकाश और अभय चौटाला रहे मौजूद
X
ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियों को हमें प्रचार करना है यह लुटेरी सरकार है जो हर वर्ग के लिए नुकसानदायक है।

हिसार। आदमपुर उप चुनाव में नामांकान के आखिरी दिन इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार ने पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला भी मौजूद रहे। ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार के लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं। नंबरदार की जीत पूरे प्रदेश में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेगी।

इनेलो सुप्रीमो चौटाला शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी का नामांकन भरवाने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव जीतने के बाद पूरे देश में विपक्ष का माहौल बनेगा। सत्ता में बैठी सरकार हिल जाएगी। चौटाला ने मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार पर किसान व जनविरोधी सरकार होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव का असर देश की राजनीति पर पड़ेगा इसलिए इस चुनाव में आप सब लोग जुट जाएं।

ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियों को हमें प्रचार करना है यह लुटेरी सरकार है जो हर वर्ग के लिए नुकसानदायक है। किसान हरियाणा के सबसे ज्यादा परेशान हैं। हमारी सरकार थी जब हम खजाना भरा छोड़ कर गए थे लेकिन आज हर लेकिन आज हरियाणा कर्जवान होकर रह गया। विकास के नाम पर एक ही ईंट नहीं लगी है। स्कूलों में टीचर नहीं है। पीने के लिए पानी नहीं है। खाद बीज किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।




Tags

Next Story