आदमपुर उपचुनाव : Kuldeep Bishnoi ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा, बोले- यह जयप्रकाश की हार नहीं

आदमपुर उपचुनाव : Kuldeep Bishnoi ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा, बोले- यह जयप्रकाश की हार नहीं
X
यह चुनाव जयप्रकाश का नहीं है, बल्कि हुड्डा का था ,उन्होंने अपने नाम पर वोट मांगे थे। यह हार जयप्रकाश की नहीं हुड्डा की है।

आदमपुर उपचुनाव (Adampur By-Election) में की भव्य बिश्नोई की जीत के बाद कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा आज भजनलाल परिवार के साथ आदमपुर की जनता से 54 साल के रिश्ते की जीत हुई है।

यह चुनाव जयप्रकाश का नहीं है, बल्कि हुड्डा का था ,उन्होंने अपने नाम पर वोट मांगे थे। बीस दिन बाबू और बेटा नहीं पड़े रहे। यह हार जयप्रकाश की नहीं हुड्डा की है। वहीं उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा पर तंज करते हुए कहा,आदमपुर की जनता ने हरियाणा के पप्पू को भी हार का रास्ता दिखाया है।


Tags

Next Story