आदमपुर उपचुनाव : पहले दिन नहीं आया कोई नामांकन, इंतजार करते रहे अधिकारी

हिसार : आदमपुर उपचुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गई है। पहले दिन किसी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा। दिन भर डीडीपीओ एवं निर्वाचन अधिकारी एससी शर्मा नामांकन के लिए अपने कार्यालय में इंतजार करते रहे। नामांकन के दौरान हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सीसीटीवी की व्यवस्था की गई। उथर, निर्वाचन कार्यालय से शुक्रवार को 6 लोग नामांकन फार्म लेकर गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 14 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगेे। 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को उप-चुनाव के लिए मतदान करवाया जाएगा तथा 6 नवंबर को मतगणना होगी। उप-चुनाव से संबंधित चुनाव प्रक्रिया 8 नवंबर तक संपन्न करवा ली जाएगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जोब कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, हेल्थ इंसोरेंश स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, यूनिक डिसेबिल्टी आईडी दिखाने के उपरांत मतदान कर सकेंगे।
1 लाख 72 हजार मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य
आदमपुर में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 172000 से अधिक मतदाता करेंगे। इनमें करीब 92000 पुरुष तथा 80000 महिला मतदाता हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से आदमपुर में कुल 180 बूथ बनाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS