Adampur By Election : आदमपुर के रण का आज आएगा रिजल्ट, सबसे पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलेट

Adampur By Election : आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। मतगणना महाबीर स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल में शुरू होगी। मतगणना से पहले चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों की धड़कनें तेज हो गई है। मतगणना के चलते प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई जाएंगी तथा 13 राउंड में मतों की गणना की जाएंगी। मतगणना के प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट तथा दूसरे चरण में ईवीएम के मतों की गणना होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग एसिस्टेंट तथा माइक्रो-आब्जर्वर की डयूटी लगाई गई है। प्रत्येक राउंड की दो ईवीएम मशीनों की माइक्रो-आब्जर्वर रैंडमली मतों की गणना की जाएगी। मतगणना के दौरान 5 बूथों के वीवीपैट के मतों की भी गणना की जाएगी। मतगणना के दौरान कर्मचारियों को बूथ नंबर व अलॉट की गई कंट्रोल यूनिट के सीरियल नंबर का मिलान करने के पश्चात ही गणना शुरू करनी होगी।
बता दें कि उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था। उपचुनाव में खड़े 22 प्रत्याशियों में से किसी एक विधायक को चुनने के लिए 1 लाख 31 हजार 401 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जोकि कुल वोट का 76.51 फीसद था। वर्ष 2019 में आदमपुर में हुए आम चुनाव के मुकाबला उपचुनाव में करीब 1 फीसद अधिक वोटरों ने वोट डाले।
आदमपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद भाजपा से भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से जयप्रकाश, इनेलो से कुरड़ाराम नंबरदार, आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह, भारतीय जन राज पार्टी से एडवोकेट अशोक पवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर सिंह, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार, रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (ए) से नरेश कुमार सोढ़ी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनीराम दहलान, निर्दलीय उम्मीदवारों में अमित, जंगबीर, जयप्रकाश (जेपी), दीपक कुमार, संत धर्मवीर चोटीवाला, मनीराम कटारिया, राजेश (सुभाष), प्रजापति रामनाथ धुवारिया, एक्टिविस्ट वीरभान, सत्येंद्र सिंह, सीताराम तथा सूरजभान फौजी का भाग्य ईवीएम में कैद है।
आदमपुर हलके कब कौन हुआ निर्वाचित
वर्ष- विधायक- पार्टी
1967- हरिसिंह डाबड़ा- कांग्रेस
1968- भजनलाल- कांग्रेस
1972- भजनलाल- कांग्रेस
1977- भजनलाल - जनता पार्टी
1982- भजनलाल- कांग्रेस
1987- जसमा देवी - कांग्रेस
1991- भजनलाल - कांग्रेस
1996- भजनलाल- कांग्रेस
1998- कुलदीप बिश्नोई- कांग्रेस उपचुनाव
2000 - भजनलाल - कांग्रेस
2005- भजनलाल- कांग्रेस
2008- भजनलाल- हजकां उपचुनाव
2009- कुलदीप बिश्नोई- हजकां
2011- रेणूका बिश्नोई - हजकां उपचुनाव
2014- कुलदीप बिश्नोई- हजकां
2019- कुलदीप बिश्नोई- कांग्रेस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS