प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान ! जींद शहर की लाइफ लाइन मिनी बाईपास का काम अधूरा, आमजन परेशान

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान ! जींद शहर की लाइफ लाइन मिनी बाईपास का काम अधूरा, आमजन परेशान
X
कहने को तो यह शहर की लाइफ लाइन है लेकिन जब इस मिनी बाईपास से निकलते है तो यहा गांव का नजारा ज्यादा नजर आता है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले मिनी बाईपास का काम अभी भी अधर में लटका हुआ है जिस तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है। जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि मिनी बाईपास पर बने अंडरब्रिज पर अभी तक न तो छत लगाई गई है और न ही मिनी बाईपास पर बने डिवाइडर का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसके अलावा मिनी बाईपास पर काफी हिस्से में लगाई गई टायलों को अभी तक बदला नहीं गया है। इतना ही नही रोहतक रोड से गोहाना रोड की तरफ जाते हुए बस स्टैंड के पास अभी तक रेड लाइट भी नहीं लगाई गई है।

शहर के अंदर से विभिन्न रास्तों को मिलाने वाले मिनी बाईपास को बने लंबा समय हो गया है लेकिन अभी भी इस बाईपास पर काफी काम अधर में लटका पडा है। कहने को तो यह शहर की लाइफ लाइन है लेकिन जब इस मिनी बाईपास से निकलते है तो यहा गांव का नजारा ज्यादा नजर आता है। यहां मिनी बाईपास पर बने अंडरब्रिज पर काफी समय तक तो लोहे की ग्रिल तक नहीं लगाई गई थी और अब ग्रिल लगाने के बाद उस पर छत नहीं लगाई जा रही। बिना छत के यहां आवागमन में काफी दिक्कत आ रही है। यहां बरसात के समय पानी का जमावड़ा बन जाता है। अगर यहा छत बनी हो तो इस समस्या से काफी राहत मिल सकती है। गोयल ने मांग की है कि यहा अंडरब्रिज के ऊपर जल्द से जल्द छत बनवाई जाए।

काफी हिस्से में लगी टायलों को अभी तक नहीं हटाया

यहां गोहाना रोड से रोहतक रोड की तरफ जाते हुए काफी हिस्से में टायले लगी हुई है। जब टायले लगाई गई थी तब प्रशासन ने कहा था कि कुछ समय के बाद इन टायलों को हटा कर यहा पक्की सड़क बनाई जाएगी लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी आज तक इन टायलों को नही बदला गया है। अब इन टायलों का बूरा हाल है। मिनी बाईपास पर डिवाइडर बना हुआ है वह खंडहर हालत में है। मिनी बाईपास बनने के दौरान उसका सौंदर्यीकरण ही नहीं किया गया। गोयल ने प्रशासन से मांग की है कि मिनी बाईपास पर बने बरसों पुराने बने खंडहर हालत के इस डिवाइडर को नए सिरे से बनाया जाए। रोहतक रोड से गोहाना रोड की तरफ से जाते हुए प्रशासन ने चौराहे बैरिगेटों से बंद किया हुआ है जिसके चलते मिनी बाईपास की सार्थकता ही खत्म हो गई है। प्रशासन ने यहां अनेकों बार रेड लाइट लगाने की बात कही है लेकिन आज तक इस पर कोई काम नहीं हुआ। गोयल ने मांग की है कि यहां जल्द से जल्द रेड लाइट लगवाई जाए।


मिनी बाईपास पर बने अंडरब्रिज पर अभी तक नहीं बनाई गई छत।


Tags

Next Story